धर्म नगरी वृंदावन श्री कृष्ण की लीलाओं से भरी हुई है. इस पावन धरा पर आज भी कृष्ण के होने के साक्ष्य आपको मिल जाएंगे. यमुना के किनारे पर कृष्ण ने अनेकों लीलाएं की. तो वहीं दूसरी और उन्होंने कालिया नाग का भी दमन किया. कालिया नाग को यमुना छोड़कर जाने के लिए कहा.(रिपोर्टः निर्मल कुमार राजपूत /मथुरा)