- October 24, 2024, 10:37 IST
- dharm NEWS18HINDI
Chitrakoot Deepotsav: यूपी के चित्रकूट में रामनगरी अयोध्या की तरह भव्य दीपोत्सव मनाया जाता है. मान्यता है कि भगवान राम ऋषि-मुनियों के साथ मंदाकिनी नदी में दीपदान कर सबका आभार जताया था, फिर अयोध्या गए थे. यहां लगभग 1 लाख दीये जलाए जाते हैं. यहां दीपावली के समय लगने वाला पांच दिवसीय दीपदान मेला यहां का सबसे बड़ा मेला माना जाता हैं, जिसमें 25 से 30 लाख श्रद्धालु आते हैं. जहां रामघाट से लेकर तमाम मठ मंदिरों में दीपदान करते हैं.