आबूरोड शहर से करीब दस किलोमीटर दूर स्थित मूंगथला गांव में प्राचीन मधुसूदन मंदिर आस्था का केंद्र है. उमरणी स्थित ऋषिकेश मंदिर में भगवान विष्णु के स्वरूप विराजित करने के बाद विभिन्न स्वरूपों के मंदिरों की इस क्षेत्र में स्थापना करवाई गई थी. इनमें मूंगथला गांव का मधुसूदन मंदिर प्रसिद्ध हैं.
