मंडी. भगवान शिव को भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हिंदू पूजते हैं. यही कारण है कि भगवान शिव के प्राचीन मंदिर विशेष अवसरों और अन्य अवसरों पर भक्तों के बीच लोकप्रिय आकर्षण का केंद्र होते हैंं. भारत के उत्तर में स्थित एक पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश भी कुछ प्राचीन, अत्यधिक लोकप्रिय और सबसे पूजनीय भगवान शिव मंदिरों का घर है. उनमें से एक हैं मंडी शहर में स्थित बाबा महामृत्युंजय शिव मंदिर.
दिन में 5 बार भोलेनाथ की बदलती है मुख मुद्राएं
छोटी काशी मंडी में एक ऐसा शिव मंदिर मौजूद है जहां यह मान्यता है कि महामृत्युंजय अवतार में शिव जी दर्शन हैं और दिन में 5 बार शिव के मुख मुद्राएं बदलने का भक्त दावा करते हैं. यह महामृत्युंजय मंदिर मंडी शहर के बीचों बीच स्थित है. एक भव्य शिव मंदिर और आस्था का प्रतीक है. Bharat.one से बात चीत करते हुए मंदिर के पुजारी तपनिश शर्मा ने बताया की मंदिर 16 वी शताब्दी में बना हुआ है. कई मान्यताएं इस मंदिर के साथ जुड़ी हुई है.
यहां शनिवार को होती है विशेष पूजा
पुजारी तपनिश शर्मा के मुताबिक इस मंदिर में महामृत्युंजय शिव भगवान की मूर्ति स्थापित हुई है. जो पत्थर की बनी हुई है, और दिन में 5 बार यह मूर्ति अपनी मुख मुद्रा बदल लेती है. जो प्रमाण है कि शिव शंकर का स्वयं इस मंदिर में वास है. पुजारी के मुताबिक हैरानी की बात यह है कि सबको वह दिखाई नही देता, बल्कि इसके दर्शन उसी व्यक्ति को होते हैं, जो महादेव का कठोर और परम भक्त है. इसके अतिरिक्त इस मंदिर में शनिवार को विशेष पूजा की जाती है. क्योंकि यह इस महामृत्युंजय का मंदिर है. जहां भक्तों की परेशानी उनके दुख खत्म हो जाते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 12:54 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.