Janki Kund Story: चित्रकूट का जानकी कुंड वह जगह है, जिसमें माता सीता पानी लेकर स्नान किया करती थीं. कुंड के पास बने एक स्नान घर में वह श्रृंगार किया करती थीं. बता दें कि माता सीता के पाव इतने कोमल थे कि जहां वह अपना श्रृंगार किया करती थीं, उस जमीन पर उनके पैर के निशान आज भी देखने को मिलते हैं.