सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जिले के पवित्र दुर्गा देवी धाम में दर्शन मात्र से ही भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है. मां के दर्शन के लिए जिले ही नहीं, बल्कि पड़ोसी जिलों के लोग भी मां के दर्शन के लिए आते हैं. इसके अतिरिक्त चार अन्य प्रांतों से घिरे इस एक मात्र जनपद सोनभद्र में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से भी भक्त यहां आते हैं. वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर नगर से चंद किमी की दूरी पर स्थित है.
दुर्गादेवी धाम जहां पर पूरे भक्तों की भीड़ उमड़ती है. मान्यता है कि यहां माता जी के दर्शन मात्र से ही भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं. यहां आने वाले भक्तों के हर संकट माता रानी दूर करती हैं.
दूर-दूर से आते हैं भक्त
नगर निवासी तो गाजे-बाजे के साथ धाम तक की यात्रा पैदल ही पूरी करते हैं. अगर बात करें यहां रहने और खाने के संसाधनों की तो सभी ऐसी व्यवस्था बेहतर तौर पर उपलब्ध हैं. मंदिर से सटे कई बेहतर होटल हैं.मंदिर परिसर में ही अग्रवाल धर्मशाला भी है, जहां लोगों को ठहरने की उत्तम व्यवस्था बेहद कम कीमतों में हो जाती है.
मंदिर के प्रधान पुजारी संतोष कुमार देव पांडेय ने Bharat.one से खास बातचीत में बताया कि इस मंदिर को न केवल यहां के लिए बल्कि अन्य प्रांतों के लिए भी आस्था का केंद्र माना जाता है. चार प्रांतों से घिरे इस जनपद में दूर दराज से भक्त अपने कष्ट लेकर मां के दरबार में आते हैं और मां उनकी सभी मनोरथ पूरी करती हैं. जगदंबा भवानी देवी दुर्गा का यह स्वरूप हर किसी को आकर्षित करता है.
इसे भी पढ़ें: किसी मंदिर में है चमत्कारी पानी, तो किसी में मिट्टी, अद्भुत है कन्नौज के इन मंदिरों की मान्यता
कैसे पहुंचे सोनभद्र के दुर्गा देवी धाम
जिला मुख्यालय से दुर्गा देवी धाम करीब 23 किलोमीटर दूर है. यहां पहुंचने के लिए अगर आप वाराणसी या मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग से आ रहें हैं, तो आपको बस और ट्रेन दोनों संसाधन डायरेक्ट उपलब्ध हैं. बस से आप सीधे वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग के चोपन बस स्टैंड या चोपन रेलवे स्टेशन पर उतर जाएं. फिर यहां से तकरीबन दो किलोमीटर महज दूर है माता रानी का मंदिर अग्रवाल धर्मशाला परिसर जाने के लिए ऑटो ले लें.
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 12:48 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.