Friday, February 7, 2025
33 C
Surat

रक्षाबंधन पर कुंवारी और शादीशुदा महिलाओं को नहीं बंधवाना चाहिए इस हाथ में राखी, जानें क्या है मान्यता


नई दिल्ली: 19 अगस्त यानी आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर भाई ही नहीं कुंवारी लड़कियों को भी राखी बांधने की परंपरा है. जिन लड़कियों के भाई न होकर बहन होती हैं वे एक-दूसरे को राखी बांधती हैं. लेकिन ये कम लोगों को ही पता होता है कि कुंवारी लड़कियों और शादीशुदा महिलाओं को किस हाथ में राखी बांधनी चाहिए. आइए जानते हैं इस खबर में…

उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र के मुताबिक, रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) का त्योहार बहुत ही पवित्र और खास माना जाता है. इसलिए महिलाओं को राखी बांधते समय ध्यान रखना चाहिए कि वे किस कलाई में बंधवा रही हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक अविवाहित लड़कियों को बाएंं नहीं बल्कि दाएं हाथ में राखी या कलावा बांधना चाहिए और शादीशुदा महिलाओं के बाएं हाथ में लाल कलावा या राखी बांधनी चाहिए. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) का त्योहार बहुत ही पवित्र और खास माना जाता है. इसलिए महिलाओं को राखी बांधते समय ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस हाथ में राखी बंधवा रहीं हैं इस हाथ की मुठ्ठी को बंध कर लें और दूसरा हाथ सिर पर रख लें.

इस साल रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त सुबह में न होकर दोपहर में है. आज दोपहर से रात तक राखी बांधी जा सकेगी. जो बहन-भाई साथ रहते हैं उन्हें वर्चुअल विश का सहारा नहीं लेना पड़ता, लेकिन कुछ दूर बैठे भाई-बहन एक दूसरे को मैसेज कर शुभकामनाएं देते हैं और वीडियो कॉल से इस दिन को खास बनाते हैं. अगर इस त्योहार के इतिहास की बात करें तो  हिंदू पौराणिक कथाओं में जिक्र है जब भगवान इंद्र राक्षसों से लड़ने जा रहे थे, तब उनकी पत्नी इंद्राणी ने उनकी कलाई पर एक धागा बांधा था. रक्षाबंधन सावन का आखिरी दिन होता है. इसीलिए इसे श्रावणी (सावनी) या सलूनो भी कहा जाता है.

FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 10:48 IST

Hot this week

Youth expressed love with Thai flowers on Rose Day

Agency:Bharat.one RajasthanLast Updated:February 07, 2025, 18:15 ISTValentine Week:...

Topics

Youth expressed love with Thai flowers on Rose Day

Agency:Bharat.one RajasthanLast Updated:February 07, 2025, 18:15 ISTValentine Week:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img