Sunday, January 19, 2025
32 C
Surat

रसोई में बार-बार गिरती हैं ये 3 चीजें? न करें नजरअंदाज, कुछ गलत होने के हैं संकेत


Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र नियमों का एक समूह है जो हमारे भविष्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. यह हमें बताता है कि हमें अपने घर में चीजों को कैसे व्यवस्थित करना है. यह दिशाओं के साथ-साथ घर में रखी हर चीज का विशेष महत्व भी बताता है. वास्तु में किचन से जुड़े भी कुछ खास नियम हैं. आइए जानते हैं शूकर क्षेत्र फाउंडेशन के अध्यक्ष और ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित से…

किचन में आपके साथ भी हुआ होगा जब काम करते हुए कोई न कोई चीज आपके हाथ से छूटकर गिरी होगी. हालांकि, हम इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये आपको कई बुरे चीजों का संकेत दे रही होती हैं. इन चीजों का कनेक्शन सीधे वास्तु शास्त्र से है. हालांकि, कई ऐसी चीजें भी हैं जिनका गिरना शुभ भी माना जाता है. वास्तु के हिसाब से देखें तो अगर किचन में बार-बार सफेद पदार्थ यानी चीनी, नमक और दूध गिर रहे हैं तो यह बिल्कुल सही नहीं है. यह आपको संकेत दे रहे हैं कि कुछ बुरा होने वाला है.

दूध
रसोई में कई बार दूध गर्म करते हुए उबल जाता है. अगर रसोई में बार-बार दूध गिर रहा है तो यह अपशगुन माना जाता है. दूध- चंद्रमा और शुक्र दोनों को दर्शाता है. अगर किसी व्यक्ति से बार-बार दूध गिर रहा है तो उसका चंद्रमा पीड़ित है. इससे घर में कलेश होता है और नकारात्मकता बढ़ती है. चंद्रमा कमजोर होने का मतलब है कि इंसान के जीवन में दुख आने वाला है.

नमक
नमक भी सफेद पदार्थ है. इसका गिरना भी शुभ नहीं माना जाता है. सफेद होने से यह चंद्रमा और शुक्र दोनों को दर्शाता है. किचन में बार-बार नमक गिरना मतलब इंसान के जीवने संकट आना. जब भी नमक गिरे तो आप इसे हाथ से साफ करें और पानी डालकर उसपर चावल रख दें.

सरसो का तेल
सरसो का तेल भी सीधे तौर पर शनि देव से जुड़ा है. अगर यह किचन में यूज करते हुए बार-बार हाथ से गिर रहा है तो समझिए आपका शनि कमजोर है. तेल भी चंद्रमा को दर्शाता है. इसे नजरअंदाज न करें, क्योंकि यह आपके जीवन में मुसीबतों को लाएगा. आपकी लाइफ में कष्ट आने शुरू हो जाएंगे और आप दिनभर परेशान ही रहेंगे.

क्या गिरना शुभ है?
अगर हाथ से दवा छूट जा रहा है तो समझिए मरीज जल्दी ठीक होने वाला है. इसके अलावा हल्दी गिरना भी बहुत शुभ है. मसालेदानी या किसी भी चीज से आपके ऊपर हल्दी गिर गई तो यह कोई मांगलिक कार्य की ओर इशारा कर रहा है. हल्दी बृहस्पति से जुड़ा है. अगर किसी नवविवाहिता पर हल्दी गिर गई है तो यह संतान सुख की ओर इशारा करता है.

Hot this week

Photos: लटके ताबूत में लाश, तो कहीं ऐसा अजीबोगरीब अंतिम संस्कार

इंसान का जीवन एक समय पर समाप्त होता...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img