महाराजगंज: भारत में ढेर सारे खास मंदिर है. किसी मंदिर की मूर्ति चमत्कारी है, तो कोई मंदिर अपनी अलग खासियत से लोगों के दिल पर राज करता है. कुछ मंदिर तो ऐसे भी बताए जाते हैं, जहां एक समय पर खुद भगवान मौजूद रह चुके हैं. एक ऐसा है बेहद खास मंदिर महाराजगंज में हैं. जिले के चौक के नजदीक सोनाड़ी देवी का मंदिर स्थित है.
सोनाड़ी देवी का मंदिर की कहानी
एक बड़े परिसर में मौजूद यह मंदिर एक प्राचीन वट वृक्ष के छांव में बना है. वट वृक्ष के बारे में जब पुजारी जी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह वट वृक्ष बेहद प्राचीन है. यह वृक्ष इतना बड़ा और पुराना हो चुका है कि इसके अलग-अलग हिस्सों से ही परिसर में बहुत सारे पेड़ हो गए हैं. इस वृक्ष के मुख्य भाग के नीचे इस मंदिर का निर्माण हुआ है.
धार्मिक अनुष्ठानों के लिए आते हैं श्रद्धालु
देखने में बेहद विशाल और आकर्षक इस वट वृक्ष को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. इस मंदिर में लोग दर्शन के लिए और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए भी आते हैं. इस मंदिर का परिसर काफी बड़ा है, जिसमें किसी भी प्रकार का अनुष्ठान बड़ी ही सुविधाजनक रूप से किया जा सकता है. मंदिर के पुजारी बलराम नाथ जी ने बताया कि यह मंदिर गोरखनाथ मंदिर से जुड़ा है.
चैत्र नवरात्रि में लगता है विशाल मेला
चैत्र नवरात्रि के समय यहां विशाल मेला लगता है. मेले के समय में यहां श्रद्धालु भारी संख्या में यहां आते हैं. चैत्र नवरात्रि के समय यहां का नजारा बेहद आकर्षक होता है. सिर्फ आसपास के ही नहीं बल्कि काफी दूर-दूर से यहां श्रद्धालु आते हैं. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था भी है.
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 17:24 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.