विभयगीरी पर्वत में लोहे, रेडियम और गंधक जैसे खनिज तत्व प्रचुर मात्रा में मौजूद हैं. जब पानी इन खनिज तत्वों के संपर्क में आता है, तो रासायनिक प्रतिक्रियाओं के कारण पानी का तापमान बढ़ जाता है. इस पर्वत के अंदर से निकलने वाला पानी, जो खनिज तत्वों से भरा होता है, जमीन के भीतर से प्रवाहित होकर कुंड तक पहुंचता है.