Agency:Bharat.one Jharkhand
Last Updated:
Kundali Me Rajyog: देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल के अनुसार, कुंडली में गजलक्ष्मी राजयोग बनने से व्यक्ति की किस्मत बदल सकती है. यदि देवगुरु बृहस्पति और शुक्र सही स्थिति में हों, तो जातक को भौतिक व…और पढ़ें

राजयोग के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य
हाइलाइट्स
- गजलक्ष्मी राजयोग से व्यक्ति कंगाल से धनवान हो सकता है.
- यह योग बनने पर व्यक्ति को भौतिक और सत्ता सुख मिलता है.
- कुंडली में गुरु और शुक्र के विशेष स्थिति से यह योग बनता है.
देवघर. कई जातक की कुंडली में शुभ योग बनता है तो प्रभाव भी जातक के ऊपर सकारात्मक होता है. तो कई जातक के कुंडली में अशुभ योग बनता है तो प्रभाव भी नकारात्मक होता है. वहीं एक ऐसा योग है जो कुंडली में बनने से व्यक्ति रातों-रात धनवान हो सकता है. साथ ही कुंडली में बनने वाले उस राजयोग से जातक को भौतिक सुख के साथ-साथ सत्ता सुख की भी प्राप्ति हो सकती है. हम बात कर रहे हैं लक्ष्मीराजयोग की. इस राजयोग से व्यक्ति कंगाल से अमीर बन जाता है. कैसे बनता है कुंडली मे गजलक्ष्मी राजयोग जानते है देवघर के ज्योतिषाचार्य से…
क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि कुंडली मे कई शुभ और अशुभ योग बनता है. कई शुभ योग मे से एक है गजलक्ष्मी राजयोग. यह योग जब व्यक्ति के कुंडली मे बनता है, तो व्यक्ति की किस्मत बदल जाती है. जब कुंडली मे देव गुरु वृहस्पति और ऐश्वर्या के कारक शुक्र आमने-सामने हो या एक दूसरे के केंद्र के भाव में हो. इसके साथ ही जातक के कुंडली के पहले चौथे, सातवें या दशवें भाव में हो तो जातक के कुंडली मे गजलक्ष्मी राजयोग बनता है.
कुंडली मे गजलक्ष्मी बनने के फायदे
जब किसी व्यक्ति के कुंडली में लक्ष्मी राजयोग का निर्माण होता है तो व्यक्ति के जीवन मे सकरात्मक प्रभाव दिखने लगता है. व्यक्ति के पास काफी जमीन-जायदाद हो जाते हैं. व्यक्ति सामाजिक जीवन में पद प्रतिष्ठा वाले हो जाते हैं. भौतिक सुख के साथ सत्ता सुख की भी प्राप्ति हो जाती है. व्यक्ति कंगाल से धनवान हो जाता है.
Deoghar,Jharkhand
February 06, 2025, 13:33 IST
अगर आपकी कुंडली में दिख रहा है ये संकेत, तो जल्द होंगे अपार संपत्ति के मालिक!