महाराजगंज जिले के चौक क्षेत्र स्थित रामग्राम अपने बौद्धिक मान्यता के लिए जाना जाता है. गौतम बुद्ध के महापरिनिर्वाण से इस बौद्धिक स्थल का इतिहास जुड़ा है. अन्य दूसरे स्तूपों के तुलना में यह अब तक का सबसे खास बौद्ध स्तूप है. अभी तक यह बौद्ध स्तूप अनछुआ माना जाता है. निकट भविष्य में यह एक बौद्धिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने वाला है.
