अयोध्या: पूरे देश में गणेश चतुर्थी 2024 की धूमधाम से मनाई जा रही है. सनातन धर्म को मानने वाले लोग गणेश चतुर्थी के दिन से ही आगामी 10 दिनों तक गणपति बप्पा को अपने घरों में स्थापित करते हैं. इसके बाद उनकी विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करते हैं.
रामनगरी में गणपति बप्पा की धूम
धार्मिक ग्रंथो के मुताबिक कहा जाता है गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था और इस दिन से आगामी 10 दिनों तक लोग विधि विधान पूर्वक भगवान गणेश की वंदना करते हैं. हालांकि हिंदू धर्म में भगवान गणेश को सर्वप्रथम पूजनीय देवता माना जाता है.
पूरे देश में गणेश चतुर्थी को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. वहींं, रामनगरी अयोध्या में भी गणपति बप्पा की स्थापना हो चुकी है. जहां मठ मंदिरों के साथ लोग अपने घरों में भगवान गणेश को स्थापित कर पूजा आराधना कर रहे हैं.
10 दिन लगातार होगी पूजा-अर्चना
गणेश चतुर्थी से लेकर आगामी 10 दिनों तक लोग भगवान गणेश की पूजा आराधना में लीन रहेंगे. उसके बाद भगवान गणेश को पवित्र नदियों में विसर्जित करेंगे. इन 10 दिनों में हर तरफ गणपति बप्पा मोरया का नारा लगेगा, तो शाम के समय भगवान गणेश को उनके प्रिय चीजों का भोग लगाकर उनकी आरती कर भगवान गणेश से जीवन में सुख और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए लोग कामना भी करेंगे.
गणेश जी को घर में स्थापित करने वाले भक्त ने बताया
बीते 10 सालों से भगवान गणेश को स्थापित करने वाले संकल्प गोस्वामी ने बताया कि हम लोग आज गणेश जी की स्थापना अपने घर पर कर लिए हैं. गणेश चतुर्थी से लेकर आगामी 10 दिनों तक गणपति बप्पा हमारे घर में रहेंगे. इनकी हम लोग विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करेंगे. जब गणपति बप्पा हम लोगों के घर में स्थापित होते हैं, तो घर में खुशी का माहौल भी रहता है. भगवान गणेश की सुबह और शाम पूजा कर आरती करते हैं और भोग लगाते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 16:40 IST