Wednesday, February 12, 2025
27.1 C
Surat

वास्तु टिप्स: घर में आईना लगाने की सही दिशा और स्थान


Last Updated:

Vastu Tips For Home: वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर की कुछ जगह ऐसी होती हैं जहां आईना नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि इन जगहों पर आईना रखने से आपको धन संबंधित कई नुकसान झेलने पड़ सकते हैं.

बेडरूम में आईना लगाना पड़ सकता है भारी, आज ही हटा दें, वरना हो सकते हैं कंगाल!

बेडरुम में आईना लगाना पड़ सकता है भारी, आज ही हटा दें, वरना कंगाली नहीं छोड़ेगी पीछा

Vastu Tips For Home: वास्तुशास्त्र हमारे जीवन में हर छोटी-बड़ी चीजों को सही तरह से रखने का तरीका बताता है. क्योंकि वास्तु में बताया जाता है कि अगर कोई भी चीज गलत जगह रख दी जाए तो इससे हमारे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए आजकल हर व्यक्ति अपने घर को वास्तु के अनुसार ही बनवाते हैं और उसमें चीजों को भी वास्तु के अनुरुप ही रखते हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि घर में एक बहुत जरुरी व रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाला आईना भी आपके घर में सही जगह होना जरुरी माना जाता है.

दरअसल, वास्तुशास्त्र कहता है कि आईना तो हर घर में होता है और लोग इसे अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी लगा देते हैं. लेकिन आपको बता दें कि आईना घर में कहीं पर भी नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि इसके दुष्प्रभाव भी हम पर पड़ सकते हैं, आपको कंगाली का सामना भी करना पड़ सकता है. वास्तु में कुछ जगहों पर आईना बिलकुल नहीं लगाना चाहिए. तो आईए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं कि किन जगहों पर आईना नहीं रखना चाहिए.

इस दिशा में ना लगाएं आईना
वास्तुशास्त्र के अनुसार, अपने घर में कभी भी आईना दक्षिण और पश्चिम दिशा में कभी नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि इन दिशाओं में आईना रखना बिलकुल शुभ नहीं माना जाता है. वहीं अगर आप अपने घर पर आईना रखना चाहते ही हैं तो उसे उत्तर पश्चिम, दक्षिण पूर्व और दशिण-पश्चिम दिशा में लगाएं.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: इन 5 नियमों का पालन करने वालों को कभी नहीं आती पैसों की तंगी! बना रहता है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

घर के मुख्य द्वार आईना
घर के मुख्य द्वार पर आईना या फिर दरवाजे पर शीशा बिलकुल नहीं लगाना चाहिए, यह बिलकुल शुभ नहीं माना जाता है. कई लोग डेकोरेशन के चलते यहां शीशा लगा देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए.

बिस्तर या बेड के सामने
वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी बिस्तर या बेड से सामने आईना नहीं लगवाना चाहिए. क्योंकि बिस्तर के ठीक सामने आईना रखने से आपको धनहानि हो सकती है और इससे आपको बहुत नुकसान झेलना पड़ सकता है. इसलिए अगर आपके बेड या बिस्तर के सामने आईना लगा है तो उसे तुरंत हटा लें.

यह भी पढ़ें- गीता उपदेश: इन 4 चीजों पर ना करें घमंड, वरना झेलने पड़ेंगे बुरे परिणाम

बेडरूम या स्टोर रूम
वास्तु के अनुसार, आईना कभी भी बेडरुम और स्टोर रुम में नहीं रखना चाहिए. क्योंकि अगर आप इस जगहों पर आईना रखते हैं तो इससे परिवार में क्लेश और मतभेद बढ़ने लगते हैं. इसलिए अगर आपने यहां आईना रखा हुआ है तो इसे तुरंत हटा लें.

homedharm

बेडरूम में आईना लगाना पड़ सकता है भारी, आज ही हटा दें, वरना हो सकते हैं कंगाल!

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img