Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

वास्तु शास्त्र: सही दिशा में पोछा लगाने से बढ़ाएं सकारात्मक ऊर्जा, धन


हम रोज अपने घर की साफ-सफाई करते हैं, खासकर फर्श पर पोछा लगाना तो एक आम दिनचर्या होती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस तरह से और जिस दिशा में आप पोछा लगाते हैं, वह भी आपके घर की ऊर्जा और आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकता है? वास्तु शास्त्र के अनुसार पोछा लगाने की दिशा और तरीका अगर सही हो, तो न केवल घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, बल्कि घर की तिजोरी भी भरी रहती है. वहीं, गलत दिशा से पोछा लगाने से घर में धन की हानि हो सकती है और मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव दीक्षित से…

वास्तु शास्त्र में चार दिशाओं- उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम का विशेष महत्व है. हर दिशा एक खास ऊर्जा से जुड़ी होती है. धन और समृद्धि की दृष्टि से उत्तर दिशा को सबसे शुभ माना गया है, क्योंकि यह दिशा कुबेर की दिशा मानी जाती है, जो धन के देवता हैं. इसी तरह पूर्व दिशा सूर्य की दिशा होती है, जो जीवन ऊर्जा और तरक्की का प्रतीक है. इसलिए पोछा लगाने की शुरुआत हमेशा दक्षिण-पश्चिम कोने (जिसे नैऋत्य कोण कहते हैं) से करनी चाहिए और इसे उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) की ओर ले जाना चाहिए. इसका मतलब यह हुआ कि आप जिस बाल्टी या मग में पानी रखते हैं, वह दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें और पोछा लगाते हुए धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ें.

यह दिशा परिवर्तन दरअसल नकारात्मक ऊर्जा को हटाने और सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाने में मदद करता है. जब आप पोछा लगाते हुए नैऋत्य कोण से ईशान कोण की ओर जाते हैं, तो घर से बुरी शक्तियां बाहर निकलती हैं और धन-संपत्ति से जुड़ी शुभ ऊर्जा घर में प्रवेश करती है. इससे मानसिक शांति बनी रहती है और घर के सदस्यों के बीच आपसी तालमेल बेहतर होता है.

वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि पोछे का पानी कभी भी पूजा स्थान, रसोईघर या तिजोरी के आसपास नहीं बिखरना चाहिए. इन स्थानों को शुद्ध और साफ-सुथरा रखना चाहिए. इसके अलावा, अगर आप पोछे के पानी में थोड़ा सा नमक या गौमूत्र मिलाते हैं, तो यह और भी ज्यादा प्रभावशाली माना जाता है. नमक नकारात्मक ऊर्जा को खींचने का काम करता है और वातावरण को शुद्ध करता है.

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि पोछे के लिए इस्तेमाल होने वाले कपड़े को हमेशा साफ और अलग रखें. गंदा या फटा हुआ कपड़ा इस्तेमाल करने से घर में दरिद्रता का प्रवेश हो सकता है. हफ्ते में कम से कम एक बार नमक मिले पानी से पोछा जरूर लगाना चाहिए, खासकर मंगलवार और शनिवार को, क्योंकि ये दिन नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए विशेष माने जाते हैं.

इस प्रकार, पोछा लगाने जैसी साधारण सी लगने वाली चीज भी वास्तु शास्त्र के अनुसार करने से आपके घर में सुख-शांति, धन-संपत्ति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है. तो अगली बार जब आप घर की सफाई करें, तो सिर्फ फर्श नहीं, अपनी किस्मत भी चमकाइए बस दिशा का ध्यान रखिए.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img