मुरादाबाद: इस बार 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. भक्तगण श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियों में जुट गए हैं. जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान के बाल गोपाल रूप की पूजा होती है और लोग बाल गोपाल और झूले की सजावट करते हैं. लोग झूले को तरह-तरह से सजाना पसंद करते हैं. बाल गोपाल को गेंदे के फूल, मोतियों और गोटे से सजाया जाता है.
इस बार भी हर बार की तरह श्री कृष्ण जी के भक्त तैयारी में पूरी तरह से जुटे हुए हैं. इस बार मथुरा वृंदावन की पोशाक से राधा कृष्ण को सजाया जाएगा और पोशाक के साथ-साथ नई-नई ड्रेस भी मार्केट में आई है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रही है. साथ ही ग्राहकों को बहुत पसंद आ रही है.
कृष्ण जी की सभी एसेसरीज है उपलब्ध
भगवान के कपड़ों की यह दुकान गंज गुरहट्टी चौराहे पर श्री तिरुपति स्टोर्स लड्डू गोपाल वस्त्र बालों के नाम से मशहूर है. दुकान के मालिक अमित गुप्ता ने बताया कि हमारे पास भगवान श्री कृष्ण जी की हर प्रकार की चीज उपलब्ध है, जिसमें कृष्ण जी की चौकी, कृष्ण जी की एसेसरीज सहित सभी चीजें शामिल हैं. कृष्ण जी की ढलिया, मुड़ा, कूलर, पंखा, कुर्सी, झूला, पलंग, पोशाक, पगड़ी, बांसुरी, कंगन, माला के साथ ही आंखों के सभी एसेसरीज दुकान पर उपलब्ध है. ये सभी नई-नई वैरायटी में देखने को मिल रही है.
वृंदावन से आई पोशाक
उन्होंने कहा कि इस बार मथुरा वृंदावन की पोशाक से राधा-कृष्ण जी को सजाया जाएगा. मथुरा वृंदावन से हमारे यहां पर पोशाक आई है ,जो नई-नई वैरायटी की है. उन्होंने कहा कि कुछ आइटम तो पहले से चल रहे हैं, लेकिन इसके अलावा मार्केट में कुछ आइटम नहीं भी आए हैं.
उन्होंने कहा कि भगवान जी के वस्त्र की बात करें तो भगवान जी के वस्त्र में सूती कॉटन सहित कई वैरायटी के वस्त्र आए हैं, जो हमारे पास उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि 30 रुपए से पोशाक की कीमत शुरू है और 600 से 700 रुपए तक की कीमत की है.
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 11:37 IST