Tuesday, April 22, 2025
29.7 C
Surat

व्रत-त्यौहार की लिस्ट-कजरी तीज से लेकर जन्माष्टमी…यहां देखें भाद्रपद माह के पहले सप्ताह में पड़ने वाले व्रत-त्यौहार की लिस्ट-From Kajari Teej to Krishna Janmashtami, here is the list of fasts and festivals falling in the first week of Bhadrapada month


अयोध्या: सनातन धर्म में भाद्रपद माह को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने में कई प्रमुख व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं, जो धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं. कजरी तीज, हैरंब चतुर्थी, और जन्माष्टमी जैसे पर्व इसी महीने में आते हैं. भाद्रपद के पहले सप्ताह में ही कई बड़े पर्व मनाए जाएंगे, जिसमें कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व प्रमुख है. आइए, जानते हैं कि भाद्रपद के पहले सप्ताह में कौन-कौन से व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सावन का पवित्र माह समाप्त हो गया है और भाद्रपद का माह शुरू हो गया है. सनातन धर्म में भाद्रपद महीने को भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने में कजरी तीज और कृष्ण जन्माष्टमी जैसे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं.

हिंदू पंचांग के अनुसार, 22 अगस्त को कजरी तीज और हैरंब संकष्टी चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा. हैरंब संकष्टी चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित है, जबकि कजरी तीज भगवान शंकर और माता पार्वती को समर्पित है. इसके साथ ही, 24 अगस्त को बलराम जयंती, 25 अगस्त को भानु सप्तमी, 26 अगस्त को वार्षिक कृष्ण जन्माष्टमी, और 27 अगस्त को रोहिणी व्रत का पर्व मनाया जाएगा. यह पर्व विशेष रूप से गुजरात और महाराष्ट्र में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.

नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

God resides in this village shivling unique story know

Last Updated:April 22, 2025, 14:12 ISTउघरा गांव के...

Scorpio zodiac sign get success by offering Durva to Lord Ganesha

Last Updated:April 23, 2025, 00:06 IST23 अप्रैल 2025...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img