हरियाली एकादशी एक विशेष एकादशी होती है. इसे आमतौर पर ‘पद्म एकादशी’ भी कहा जाता है. यह एकादशी श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है, जो आमतौर पर अगस्त के महीने में पड़ती है. इस दिन को विशेष रूप से हरियाली और प्रकृति के प्रति समर्पित माना जाता है.
![श्याम भक्तों के लिए हरियाली एकादशी है बेहद खास, तुलसी](https://bharat.one/wp-content/uploads/2024/08/श्याम-भक्तों-के-लिए-हरियाली-एकादशी-है-बेहद-खास-तुलसी-1068x561.jpg)