Thursday, March 27, 2025
34.1 C
Surat

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, हरितालिका तीज… राधाष्टमी, भाद्रपद माह के ये हैं प्रमुख त्योहार! देखें लिस्ट


वाराणसी: सावन पूर्णिमा के अगले दिन से भाद्रपद के महीने की शुरुआत होती है. इस साल भाद्रपद महीने की शुरुआत 20 अगस्त (मंगलवार) से हो रही है. हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास हिंदू कैलेंडर का 6 वां महीना होता है. सनातन धर्म में इस माह को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस माह में कई अहम पर्व और व्रत मनाए जाते हैं.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि भाद्रपद मास चातुर्मास का दूसरा महीना होता है. इस बार भाद्रपद महीने की शुरुआत 20 अगस्त से हो रही है जो 18 सितंबर तक चलेगा. यह महीना भगवान श्रीकृष्ण और विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित होता है. इन दोनों ही देवताओं की जयंती इस महीने में पड़ती है.

भाद्रपद महीने के प्रमुख व्रत त्योहार
भाद्रपद महीने में बलराम जयंती, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, हरितालिका तीज, कजरी तीज, राधाष्टमी, अंनत चतुर्दशी, गणेश चतुर्थी जैसे कई प्रमुख व्रत और त्योहार होते हैं .आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से व्रत त्योहारों की पूरी लिस्ट….
22 अगस्त 2024 (गुरुवार): कजरी तीज
24 अगस्त 2024 (शनिवार):बलराम जयंती
26 अगस्त 2024 (सोमवार): श्री कृष्ण जन्माष्टमी
29 अगस्त 2024 (गुरुवार): अजा एकादशी व्रत
31 अगस्त 2024 (शनिवार) : शनि प्रदोष व्रत
2 सितंबर 2024 (सोमवार): भाद्रपद अमावस्या
6 सितंबर 2024 (शुक्रवार) :हरितालिका तीज व्रत
7 सितंबर 2024 (शनिवार) : गणेश चतुर्थी व्रत और गणेश उत्सव की शुरुआत
8 सितंबर 2024 (रविवार): ऋषि पंचमी
11 सितंबर 2024 (बुधवार) : महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत,राधाष्टमी
14 सितंबर 2024 (शनिवार) : परिवर्तिनी एकादशी व्रत
15 सितंबर 2024 (रविवार): प्रदोष व्रत
16 सितंबर 2024 (सोमवार) : विश्वकर्मा जयंती
17 सितंबर 2024 (मंगलवार): अंनत चतुर्दशी,गणेश विसर्जन
18 सितंबर 2024 (बुधवार): पितृपक्ष की शुरुआत

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img