Hanuman Powerful Mantra: गुमला में मौजूद आंजन धाम को प्रभु श्री राम के सबसे प्रिय भक्त वीर हनुमान की जन्मस्थली माना जाता है. मान्यता के अनुसार यहीं भगवान हनुमान जी का जन्म हुआ था और यह राज्य और जिले का पहला ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी अपने बाल स्वरूप में मां अंजनी की गोद में विराजमान है. यह आंजन धाम चारों ओर घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यह पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. यहां प्रकृति की सुंदरता अदभुत है, जो लोगों का मन मोह लेती ही. मानो ऐसा लगता है हनुमान जी अंजनी माता की गोद में नहीं प्रकृति की गोद में विराजमान हैं.
यह धाम जिला मुख्यालय से लगभग 19 किमी दूर आंजन गांव में हरे भरे पेड़ पौधे और ऊंची पहाड़ियों की चोटी में स्थित है. हनुमान जी की जन्मस्थली आंजन में 360 शिवलिंग, 360 महुआ के पेड़ और 360 तालाब होने के प्रमाण हैं. मान्यता के अनुसार, हनुमान जी की माता अंजनी रोजाना एक महुआ पेड़ से दतवन करती थीं और एक तालाब में स्नान कर, एक शिवलिंग में जलाभिषेक करती थीं. समय में परिवर्तन के साथ कुछ तालाब, पेड़ और शिवलिंग नहीं रहे, लेकिन यहां अभी भी थोड़ी- थोड़ी दूरी पर शिवलिंग, महुआ का पेड़ और शिवलिंग के दर्शन होते हैं.
हनुमानजी भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार
मान्यता है कि हनुमानजी भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार हैं. इसी पहाड़ की चोटी पर गुफा में माता अंजनी ने हनुमानजी को जन्म दिया था. इसलिए इसे आंजनधाम के नाम से जाना जाता है. मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने की मान्यता है. कहा जाता है कि मंगलवार और शनिवार के दिन सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा करने से और मंत्रोच्चार करने से हनुमान जी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं और किस्मत के बंद पड़े ताले को खोलते हैं. आइए आंजनधाम के पुजारी से जानें कि वह कौन सा मंत्र है.
ऐसे खुलेंगे बंद पड़े किस्मत के ताले
आंजन धाम के पुजारी केदारनाथ पांडे ने बताया कि आंजन धाम को हनुमान जी की जन्मस्थली माना जाता है. मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है. इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. यदि आपकी किस्मत के ताले बंद पड़े हैं तो ये मंत्रोच्चार करने से आपके जीवन की तमाम मुसीबतों से छुटकारा मिलता है.
पुजारी ने आगे बताया कि मंगलवार के दिन विशेष कर शनिवार के दिन इस मंत्र –
‘ॐ आदिदेव नमस्तुभ्यंसप्तसप्ते दिवाकर त्वं रवे तारयस्वास्मानस्मात्संसारसागरात’
का 21 बार जाप करें. इससे तमाम मुसीबतों से छुटकारा मिलता है. साथ ही किस्मत के बंद ताले खुल जाते हैं. ऐसा करने से हनुमान जी आपकी सभी मनोकामनाएं जरूर पूरी करते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 10:25 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.