Sunday, June 15, 2025
27 C
Surat

समुद्रमंथन में निकला था यह पेड़, 5 हजार साल से अधिक है पुराना, स्वर्ग से धरती पर लाए थे कृष्ण!


विशाल तिवारी/सुल्तानपुर: वेदों में जिस तरह गाय को अघन्या माना गया है, उसी तरह वृक्ष को भी देव के समान माना गया है, लेकिन अगर हम बात करें पारिजात वृक्ष की तो यह अपने आप में अद्भुत वृक्ष है. क्योंकि इसे देव वृक्ष के नाम से भी जाना जाता है. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में गोमती नदी के किनारे पारिजात का एक वृक्ष मौजूद है, जो अत्यंत प्राचीन है और जिसे सुल्तानपुर के पर्यटक स्थलों की सूची में प्रथम दस स्थान में शामिल किया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति इस पारिजात वृक्ष के पास अपनी मन्नत मांगता है, उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं अगर हम इस वृक्ष के ऐतिहासिक दृष्टिकोण की बात करें तो यह वृक्ष लगभग 5000 साल पुराना बताया जाता है और इस वृक्ष की खास बात यह है कि इस वृक्ष में ना कोई फल होता है, ना ही कोई बीज और न ही कोई तना. लेकिन हां इसमें फूल जरूर खिलते हैं.

समुद्र मंथन के 14 रत्नों में शामिल है पारिजात वृक्ष…

भारतीय पुराणों में ऐसी मान्यता है कि जब देवताओं और असुरों में समुद्र मंथन हुआ था तब मंथन से निकले 14 रत्नों में एक रत्न पारिजात वृक्ष भी था. जिसे देवताओं ने देवपति पुरंदर को सौंप दिया. जिसके पश्चात देवपति पुरंदर ने इस वृक्ष को सुरकानन में स्थापित करवाया. एक मान्यता के अनुसार महाभारत काल में भी जब पाण्डवों का कोई ज्ञात वास नहीं था, तब माता कुंती ने एक पूजा का आयोजन किया और पूजा में पारिजात वृक्ष के पुष्प को चढ़ाने की आवश्यकता पड़ी. तब इसे धरती पर लाया गया था. वहीं पद्मपुराण में कल्पवृक्ष को ही पारिजात वृक्ष के नाम से जाना जाता है.

राज्य विरासत वृक्ष का प्राप्त है दर्जा

सुल्तानपुर स्थित इस वृक्ष को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य विरासत वृक्ष का दर्जा दिया है. ऐसी मान्यता पाने वाला यह वृक्ष जिले का इकलौता वृक्ष है. राज्य विरासत का दर्जा प्राप्त होने के बाद इस वृक्ष को संरक्षित और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया गया है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

आया व्हीलचेयर पर, लौटा अपने पैरों पर… इस मंदिर होते हैं ऐसे चमत्कार, देखकर..

Bhilwara News: भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ सीमा पर स्थित झांतला माता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img