Dharma साल में सिर्फ एक दिन खुलते हैं इस मंदिर के कपाट, माता को चढ़ता है ये फल By bharat - September 18, 2024 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के आलोर गांव में अनोखा माता का मंदिर है. इस मंदिर की खासियत है कि ये सिर्फ साल में एक दिन के लिए ही खुलता है. 18 सितंबर यानी आज सूर्योदय से मंदिर के पट खुल गए हैं. इसके बाद 1 साल तक दर्शन नहीं कर सकेंगे.