Monday, September 9, 2024
30 C
Surat

सितंबर में इन राशियों की बल्ले-बल्ले, बढ़ेगा बैंक बैलेंस, मिलेगी नई नौकरी; उज्जैन के ज्योतिषी से जानें These zodiac signs will have a great time in September their bank balance will increase they will get a new job know everything from Ujjains astrologer


उज्जैन. सितंबर का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में यह महीना जहां कुछ लोगों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है, तो वहीं कुछ लोगों को इस महीने में सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी. सितंबर का महीना आपके लिए कैसा होने वाला है, आइए जानते हैं उज्जैन के पंडित आंनद भारद्वाज से.

12 राशियों का मासिक राशिफल
मेष – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि वालों के जातक को सितंबर में कार्यों में प्रगति मिलने के योग बन रहे हैं. साथ ही खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. विद्यार्थियों को भी शिक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे.

वृषभ – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि वाले जातकों के लिए सितंबर का महीना उतार चढ़ाव वाला रहने वाला है. इस राशि के जातकों को माह की शुरुआत से ही लोगों को मिलाकर चलना उचित रहेगा. मेहनत से सुखद परिणाम प्राप्त होंगे.

मिथुन – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि वाले जातकों के लिए जीवन में आगे बढ़ने के कई बड़े अवसर मिलेंगे. वहीं आपके पास अचानक से तमाम बड़ी जिम्मेदारियों का बोझ भी आ सकता है. इसलिए हर चुनौती का जमकर सामना करें.

कर्क – इस राशि के जातकों के लिए सितंबर का महीना मिलाजुला रहने वाला है, जो लोग राजनीति से जुड़े हैं. उन लोगों के लिए सितंबर माह का समय अत्यंत ही शुभ रहने वाला है. करियर-कारोबार में नय रास्ते खुलेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है.

सिंह – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि वाले जातकों के लिए सितंबर का महीना काफ़ी शुभ है. आप जिस सफलता अथवा खुशी को पाने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वो इस माह के पूर्वार्ध में आपकी झोली में गिर सकती है. इसलिए प्रयास करते रहें सफलता अवश्य मिलेगी.

कन्या – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि वाले जातक को इस महीने की शुरुआत थोड़ी भागदौड़ भरी रह सकती है. विदेश जाने के प्रबल योग बन रहे हैं. साथ ही नौकरी बदलने का अवसर प्राप्त हो सकता है.

तुला – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि वाले जातकों को करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं. सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरुरत है. पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी.

वृश्चिक – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि वाले जातक को नौकरी में अच्छे योग बन रहे हैं. इस पूरे माह आपको स्वजनों का साथ और सहयोग प्राप्त होगा. जिससे आप अपने कार्य को समय पर बेहतर तरीके से पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे.

धनु – इस राशि के जातकों के लिए सितंबर का महीना मिश्रित फलदायी है. इस माह आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर बहुत ज्यादा नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी. साथ ही साथ किसी भी चीज में जल्दबाजी में कोई फैसला न करें. अन्यथा नुकसान हो सकता है.

मकर – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि वाले जातकों को नौकरी में लाभ के योग हैं. साथ ही सितंबर का महीना मे स्वास्थ मे थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रहेगा है.

कुंभ – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि वाले जातकों को इस महीने में लंबे समय से चली आ रही कुछ समस्याओं से निजात मिल सकती है. यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो इस माह उससे जुड़ा फैसला आपके हक में आ सकता है.

मीन – इस राशि के जातकों के लिए सितंबर का महीना मिश्रित फलदायी रहने वाला है. इस माह आपको अपने करियर और कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. अगर कार्य की योजना बनाकर चलेंगे तो रुके हुए सारे कार्य पूरे होंगे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

इस मंदिर में 'बजरंगबली' आते हैं रामचरित मानस का पाठ सुनने, देखें तस्वीरें

चित्रकूट के रामघाट में स्थित तोता मुखी हनुमान...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img