अयोध्या: अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. इस साल यह व्रत कल यानी 6 सितंबर को रखा जाएगा. हरतालिका तीज का व्रत भगवान शंकर और माता पार्वती को समर्पित होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव और माता पार्वती से प्रार्थना भी करती हैं. हरतालिका तीज का व्रत केवल पति-पत्नी के अखंड सौभाग्य का प्रतीक ही नहीं बल्कि धन प्राप्ति के लिए भी विशेष महत्व रखता है. हरतालिका तीज पर ज्योतिष शास्त्र द्वारा बताए गए कुछ खास उपाय करने से धन की प्राप्ति भी होती है तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं .
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हरतालिका तीज पर शिव-पार्वती की पूजा करने के साथ मां लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हरतालिका तीज की शाम धन की देवी के सामने 11 देसी घी के दीए जलाएं. इसके बाद लक्ष्मी चालीसा का पाठ करके इन सभी दीयों को मुख्य दरवाजे के आसपास रख दें.
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 07:00 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.