मंदिर के पुजारी प्रमोहित पांडे ने कहा कि यह मंदिर 360 साल पहले बनकर तैयार हुआ था. यह ग्रेनाइट से बना हुआ है. उसकी मजबूती भी मात्र देखने और छूने से ही पता चलती है. जन्माष्टमी के अवसर पर इस राधा कृष्ण मंदिर में रात भर पूजा चलता है. यहां पांच तरह का भोग लगता है