Sunday, October 5, 2025
26 C
Surat

अंक ज्योतिष के अनुसार रखें अपने बच्चे का नाम, मुश्किलों को कर देगा आसान, करोड़पति बनने से भी कोई नहीं रोक सकता.!


Name Numerology अंक शास्त्र भी एक विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से नाम का चयन किया जाता है. गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के अलग-अलग पहलुओं का आंकलन कर उनके व्यक्तित्व व कार्यक्षेत्र को लेकर अनुमान लगाए जाते हैं. अंक शास्त्र के मुताबिक जन्म तिथि व जन्म वर्ष के आधार पर मुलांक निकाला जाता है और फिर उसके आधार पर सही नाम का चयन किया जाता है. मुलांक 1 से लेकर 9 माने गए हैं और इन सभी अंकों को किसी ना किसी ग्रह का प्रतीक माना गया है. भारतीय सनातन संस्कृति के मुताबिक सौर मंडल में 9 ग्रहों की परिकल्पना की गई है और इन सभी ग्रहों के लिए 1 अंक निर्धारित किए गए हैं.

मूलांक क्या होता है?
किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है उसे ही उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाता है. उदाहरण के लिए अगर किसी व्यक्ति की जन्म तारीख 25 है तो 2+5= 7, अगर किसी व्यक्ति की जन्म तारीख 10 है तो उसका मूलांक 1+0=1 मूलांक हुआ. अगर किसी की जन्मतिथि 23 तारीख है तो 2+3=5 तो 5 मूलांक हुआ.

मूलांक के अलावा अंक शास्त्र में भाग्यांक का भी बहुत महत्व होता है. भाग्यांक यानि कि किसी व्यक्ति की जन्मतिथि, जन्म मास और जन्म के साथ को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होते हैं उसे उस व्यक्ति का भाग्यांक माना जाता है. अब उदाहरण के लिए इसको ऐसे समझें, अगर किसी बच्चे का जन्म 30 जून 2021 है तो उस बच्चे का भाग्यांक 3+0+0+6+2+0+2+1 = 9 हुआ.

यह भी पढ़ें : IAS Yog: जन्म कुंडली में मौजूद ये योग बनाते हैं आईएएस, क्या कहती आपकी कुंडली, किस ओर हैं संकेत, यहां समझिए

Name Correction : हर व्यक्ति अपने बच्चे को बहुत कामयाब और अमीर देखना चाहता है लेकिन कभी कभी गलत तरह से नाम रख जाने से उस व्यक्ति के जीवन में खुशियां मानो गायब हो जाती हैं. बहुत मेहनत और प्रयास करने के बाद भी व्यापार में घाटा, बीमारी, घर में कलेश बना रहता है. बहुत लोगों को अपने नाम में करेक्शन करने की आवश्यकता पड़ी, जैसे ऋतिक रोशन में Hritik roshan, राज कुमार राव में Raj Kumar Rao, अभिषेक बच्चन में Abhishek A bacchan, युसूफ खान बने थे दिलीप कुमार, आलिया से कियारा आडवाणी, अब्दुल रशीद से बने सलमान खान. ऐसे अनेकों लोग हैं जिन्हें नाम बदलकर ही प्रसिद्धि प्राप्त हुई. यदि आपके घर में नन्हा मेहमान आया है तो आप भी उसके मूलांक और भाग्यांक से मिलाकर या मित्र नंबर पर उसका नाम रखें. जिससे उसे अपने जीवन में ज्यादा समस्याओं का सामना ना करके अपने मिशन में आगे बढ़ते रहने के लिए रास्ता सुगम मिले. इसके लिए आप बच्चे के जन्म के बाद किसी अच्छे नुमैरलोजिस्ट से संपर्क करके भी बच्चे का नाम रख सकते हैं.

Hot this week

धनिया हमार नया बाड़ी हो… पवन सिंह का सुपरहिट छठ गीत, पूजा के समय सुनकर मन हो जाएगा खुश

https://www.youtube.com/watch?v=Dd_KAUMoKbYधर्म chhath Puja Geet: इस साल छठ महापर्व की...

Topics

sharad kojagiri purnima laxmi mantra | शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी के मंत्र

कोजागरी पूर्णिमा, जिसे शरद पूर्णिमा भी कहा जाता...

Surya Mangal conjunction on 17 October brings good effect on vrshabh mithun kark tula

Last Updated:October 05, 2025, 19:28 ISTSurya Mangal Yuti...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img