Last Updated:
हरियाणा के अंबाला जिले में हर साल मनाया जाने वाला लगभग 125 साल पुराना भगवान वामन द्वाद्वशी का मेला आज से शुरू हो गया. मंगलवार को अलग अलग मंदिरों से भगवान वामन जी के हिंडोले पुरानी अनाज मंडी पहुंची और भगवान वामन…और पढ़ें
दरअसल कल यानी 3 सितंबर को दर्शन आमजन के लिए खुले रहेंगे और पूरे दिन कीर्तन का आयोजन होगा. वहीं इस मौके पर जिले भर के स्कूलों को आमंत्रित किया गया है. जहां विद्यार्थियों को वामन भगवान का इतिहास बताया जाएगा. वे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देंगे.इस दौरान कल शाम को सहारनपुर से आए कलाकार भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन करेंगे. प्रसिद्ध भजन गायिका उमा लहरी अपनी भक्ति प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगी. इस दिन हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा मेले में शामिल होंगे. अंतिम दिन 4 सितंबर को दोपहर एक बजे से शोभा यात्रा निकाली जाएगी.
एतिहासिक वामन द्वादशी मेला का हुआ आगाज
इस ऐतिहासिक मेले में हरियाणवी में बल्कि पंजाब और हिमाचल से भी भगवान वामन के भक्त पहुंचते हैं.माथा टेकर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ण करवाते है. इस बारे में Bharat.one को ज्यादा जानकारी देते हुए सनातन धर्म सभा के सचिव मुकेश जिंदल ने बताया कि अंबाला शहर में पिछले लगभग 125 साल से वामन द्वादशी मेले का आयोजन होता आ रहा है. इसमें तीन दिन विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि कल रोशनी के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें आसमान में सहारनपुर से आए कलाकार आतिशबाजी करेंगे. भगवान वामन के हिंडोला को नौरंगराय तालाब में 4 तारीख विसर्जित किया जाएगा,जिससे पहले हरिद्वार की गंगा आरती की तर्ज पर महा आरती की जाएगी. आज भगवान इंद्रदेव ने भी वामन द्वादशी मेले को लेकर बारिश रोक दी है और अब संगीतकार अपने संगीत की धुन पर मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं.