Last Updated:
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी, महंगे कपड़े आदि खरीदने का विधान है. इसे शुभ माना जाता है. लेकिन, भूलकर भी कुछ सामग्री को घर नहीं लाना चाहिए. मान्यता है कि इसके साथ दरिद्रता आ जाती है.

30 अप्रैल को मनाया जाएगा अक्षय तृतीया.
हाइलाइट्स
- अक्षय तृतीया पर नुकीली वस्तुएं न खरीदें
- लोहा और एल्युमिनियम की वस्तुएं न खरीदें
- काले रंग की वस्तुएं और कांटेदार पौधे न खरीदें
Akshaya Tritiya Upay: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया बेहद शुभ तिथि मानी गई है. इसमें किसी शुभ कार्य के लिए शुभ मुहूर्त विचारने की जरूरत नहीं पड़ती. यही वजह है कि इस दिन लोग बड़ी संख्या में नए सामान या सोना-चांदी की खरीदारी करते हैं. ये भी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर खरीदे गए सामान का क्षय नहीं होता, वहीं देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है. लेकिन, कई बार अनजाने में लोग कुछ ऐसी सामग्री भी खरीद लेते हैं, जो बड़ा नुकसान करा देती है.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने बताया कि वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. इस दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा करनी चाहिए. घर में धन-धान की वृद्धि होती है. माता लक्ष्मी स्वयं उस घर में पास करती हैं. वहीं, शुभ वस्तुएं और सोने की खरीदारी करनी चाहिए.
भूलकर भी ये चीजें न खरीदें
नुकिली वस्तुएं: ज्योतिषाचार्य के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन नुकीली वस्तुएं जैसे चाकू, सुई, टांगा, इत्यादि बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं. घर में पारिवारिक कलह बढ़ सकती है, मन अशांत रहेगा.
लोहा या एल्युमिनियम की वस्तु: अक्षय तृतीया पर आभूषण की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. लेकिन, लोहा और एल्युमिनियम की वस्तुएं भूलकर भी न खरीदें. उनकी जगह पीतल, तांबा, सोना, चांदी इत्यादि चीजों के बर्तन खरीदें.
काले रंग की वस्तु: काला रंग तामसिक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. अक्षय तृतीया शुभ और सौभाग्य का प्रतीक होता है. इसलिए शुभ दिन में तामसिक पूजा का प्रतीक माने जाने वाले काले रंग की वस्तुएं बिल्कुल भी न खरीदें.
कांटेदार पौधा: अगर अक्षय तृतीया के दिन आप कांटेदार पौधे खरीदते हैं तो घर में वास्तु दोष का कारण भी बन सकता है. लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. आर्थिक तंगी भी आ सकती है.
लकड़ी से बनी वस्तु: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन लकड़ी से बनी वस्तु बिल्कुल न खरीदें. यह शुभ नहीं माना जाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.