Home Dharma अगर आपके पैरों के तलवों में भी हैं ऐसे 5 निशान, तो...

अगर आपके पैरों के तलवों में भी हैं ऐसे 5 निशान, तो समझ लें बेहद भाग्यशाली हैं आप, खूब मिलेगी दौलत-शोहरत!

0



Samudrika Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के भविष्य का आंकलन उसके शरीर के अंगों की बनावट व हथेली पर मौजूद रेखाओं के अनुसार किया जा सकता है. हस्तरेखा शास्त्र के विशेषज्ञ हथेल में मौजूद रेखाओं पर पढ़कर संबंधित व्यक्ति के जीवन के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. जैसे उसका विवाह, पढ़ाई, बच्चे व इमकम आदि कई चीजें जान सकते हैं. उसी प्रकार सामुद्रिकशास्त्र के विशेषज्ञों द्वारा शारीरिक बनावट या फिर शरीर पर मौजूद कुछ विशेष चिन्ह द्वारा यह पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति कितना भाग्यशाली है.

जी हां, सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आज हम जानेंगे कि पैरों के तलवे में ऐसे कौन से चिह्न छुपे होते हैं, जो व्यक्ति के जीवन में राजयोग होने का संकेत देते हैं और उसे भाग्यशाली बनाते हैं. आइए, जानते हैं पैरों के तलवों के तलवों में मौजूद उन चिन्हों के बारे में जानते हैं.

भाग्यशाली होने के संकेत हैं तलवे के ये निशान

गद्दीदार, लाल और मुलायम तलवे: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के तलवे लाल, गद्दीदार, मुलायम ​होते हैं ऐसे लोग अपने जीवन में हमेशा लक्ष्मीवान रहते हैं. इसके पास कभी भी पैसों की कमी नहीं आती है. इस लोगों में एक खासीयत होती है कि ये लोग जो भी काम करते हैं उसमें उन्हें मुनाफा जरुर होता है. पैसा इनके पास खुद-ब-खुद चलकर आता है.

तलवों पर बना रथ का निशान: जिन लोगों के तलवों में रथ का निशान होता है, समुद्रशास्त्र के अनुसार वे बहुत लकी होते हैं. ऐसे लोग बिजनेस में खूब तरक्की करते हैं और ऐसे लोग थोड़ी-सी मेहनत से ही ऐसे लोग बिजनेस में खूब नाम कमाते हैं. माना जाता है कि ये लोग जन्म से ही एक सफल बिजनेसमैन बनने के गुण लाते हैं.

चक्र का निशान: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन भी लोगों के पैरों के तलवों में चक्र का निशान होता है, ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. इनकी कुंडली में राजयोग होता है व ऐसे लोग अपने जीवन में खूब सुख-सुविधा का उपभोग करते हैं.​

पर्वत, मछली या घोड़े का निशान: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के पैरों के तलवे पर अगर पर्वत, मछली या घोड़े का निशान होता है तो ऐसे लोग ​अपनी जिंदगी में किसी उच्च पद को पाते हैं और इन्हें जीवन में खूब मान-सम्मान भी मिलता है. ये धन के मामले में भी बहुत खुशकिस्मत होते हैं, इन्हें धन के स्त्रोत आसानी से मिलते हैं. इसके साथ ही ये लोग काफी क्रिएटिव भी होते हैं.

धनुष, शंख का चिह्न: जिन लोगों के पैरों के तलवों पर धनुष, शंख का चिह्न होता है ऐसे लोग अपने जीवन में खूब तरक्की करते हैं. इन लोगों की किस्मत रातों-रात चमकती है. ​इन्हें अचानक धनलाभ भी होता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version