Tuesday, September 30, 2025
28 C
Surat

अगर कुंडली में है चंद्रमा कमजोर, तो चंद्रग्रहण के बाद कर लें यह काम.. सुख-समृद्धि के साथ मिलेगा विशेष पुण्य


Last Updated:

विद्यवान पं. महेंद्र तिवारी ने बताया कि चंद्रग्रहण के दौरान भगवान ग्रहों के प्रभाव से घिरे होते हैं. ऐसे में भजन-कीर्तन करना चाहिए. चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद स्नान जरूर करना चाहिए. तत्पश्चात भगवान का विशेष पूजन-अर्चन करना चाहिए.

चंद्र ग्रहण के लाभ

मिर्जापुर : देश में आज साल का अंतिम चंद्रग्रहण लग रहा है. चंद्रग्रहण रात्रि में 9 बजकर 57 मिनट से शुरू होकर मध्य रात्रि 1 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. चंद्रग्रहण के उग्रह होने के बाद देने इन विशेष कार्यों को करना चाहिए. इससे सुख-समृद्धि के साथ ही विशेष फल की प्राप्ति होती है.

chandra grahan 2025

विद्यवान पं. महेंद्र तिवारी ने बताया कि चंद्रग्रहण के दौरान भगवान ग्रहों के प्रभाव से घिरे होते हैं. ऐसे में भजन-कीर्तन करना चाहिए. चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद स्नान जरूर करना चाहिए. तत्पश्चात भगवान का विशेष पूजन-अर्चन करना चाहिए. चंद्रग्रहण देर रात्रि में खत्म हो रहा है तो घर के मंदिर या पूजा गृह में भगवान की आराधना करनी चाहिए.

benefits of chandra grahan

पं. महेंद्र तिवारी ने बताया कि चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद अगर संभव हो तो दान इत्यादि करना चाहिए. दान करने से भगवान अति प्रसन्न होते हैं और मनोवांछित फल प्रदान करते हैं. वस्त्र, अनाज और आभूषण आदि दान करने पर अलग-अलग फल मिलते हैं.

kya hai chandra grahan

पं. महेंद्र तिवारी ने बताया कि अगर आपकी कुंडली में चंद्रदोष है तो चाँदी के आभूषण या सिक्के दान करना चाहिए. ऐसा करने से आपका चंद्र ग्रह मजबूत होता है. मानसिक तनाव के साथ ही आपको ऐश्वर्य की भी प्राप्ति होती है. सामर्थ्य अनुसार अन्य आभूषणों को दान दे सकते हैं.

kya hai chandra grahan

बताया कि चंद्रमा का रंग सफेद होता है. ऐसे में सफेद वस्तुओं का दान जरूर करना चाहिए. जो भी वस्तु या सामान दान करना हो, उसे ग्रहण शुरू होने से पहले ही स्पर्श कर लेना चाहिए. ग्रहण के बाद उसे दान देना चाहिए.

chandra grahan ke nuksan

चंद्रग्रहण के दौरान अनाज का दान भी बहुत पुण्यदायी माना गया है. गेहूं हो या चावल हो. मूंग दाल या अन्य खाद्य सामग्री भी दान दे सकते हैं. ऐसी पौराणिक मान्यता है कि अन्न का दान देने से आपका भंडार कभी खाली नहीं होता है.

chandra grahan benifits

बताया कि चंद्रग्रहण के साथ ही पितृपक्ष शुरू हो रहा है. ऐसे में अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए गाय का दूध, गंगाजल, काला तिल और जौ आदि भी दान दे सकते हैं. इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और आपको आशीर्वाद प्रदान करते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

चंद्रग्रहण के बाद करें यह काम, मिलेगी सुख-समृद्धि के साथ विशेष पुण्य

Hot this week

Topics

नवरात्रि: शक्ति से जुड़ने का पावन उत्सव | – News in Hindi

एक शिशु माँ को जानने और समझने का...

प्रेग्नेंसी में करवाचौथ व्रत के दौरान रखें ये जरूरी सावधानियां

Health, करवाचौथ का व्रत भारतीय संस्कृति में विवाहित...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img