अक्सर लोग सोते समय कुछ ना कुछ सपना अवश्य देखते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार स्वप्न व्यक्ति को भविष्य में होने वाली घटनाओं की ओर कुछ संकेत करता है. कुछ स्वप्न ऐसे होते हैं, जिनको देखने से बुरा प्रभाव पड़ सकता है और कुछ सब कुछ ऐसे होते हैं, जिनको देखने से जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. वहीं अक्सर ज्यादातर लोग अपने सपने में देखते हैं कि सांप उनका पीछा कर रहा है और वह भाग नहीं पा रहे हैं. अगर स्वप्न में सांप पीछा कर रहा हो तो जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता है जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से? (रिपोर्टः परमजीत/ देवघर)
