Tuesday, November 11, 2025
20.4 C
Surat

अप्रैल 2025 मासिक अंक ज्योतिष: अप्रैल में इन 5 मूलांक वालों की चमकने वाली है किस्मत, राहु देंगे हर क्षेत्र में कामयाबी


Last Updated:

April Monthly 2025 Numerology Forecasts: साल 2025 के चौथा महीना अप्रैल कई मूलांक वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है. अप्रैल का अंक 4 है और 4 अंक के स्वामी राहु हैं, जो कि एक छाया ग्रह हैं. राहु के प्रभाव से 5 म…और पढ़ें

अप्रैल में इन 5 मूलांक वालों की चमकने वाली है किस्मत, भाग्य देगा पूरा साथ

अप्रैल 2025 मासिक अंक ज्योतिष

हाइलाइट्स

  • अप्रैल 2025 में मूलांक 2 वालों को शुभ फल मिलेगा.
  • मूलांक 4 वालों के लिए धन आगमन के संयोग बनेंगे.
  • मूलांक 5 वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.

साल 2025 का चौथा महीना अप्रैल कई मूलांक वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है. अंक ज्योतिष भी ज्योतिष शास्त्र की ही तरह एक विधा है, जिसमें अंकों के माध्यम व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अप्रैल का मूलांक 4 है क्योंकि यह साल का चौथा महीना और 4 अंक के स्वामी राहु हैं. इस वजह से अप्रैल में कई मूलांक वालों पर राहु का प्रभाव बना रहेगा, जो उनको हर क्षेत्र में कामयाबी दिलाएगा. अप्रैल 2025 अंक ज्योतिष के भविष्यफल की बात करें तो 2, 4, 5, 6, 8 वालों के लिए यह माह बेहद खास रहने वाला है. आइए विस्तार से जानते हैं अप्रैल का महीना आपके लिए क्या सरप्राइज लेकर आया है…

मूलांक 2
अप्रैल 2025 का माह मूलांक 2 वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है, इस मूलांक के स्वामी चंद्रदेव हैं. इन मूलांक वाले जिन चिंताओं और परेशानियों से जूझ रहे हैं, उनको इससे मुक्ति मिलेगी और आपका दिमाग भी रिलैक्स रहेगा. आपके आसपास सकारात्मक माहौल रहने से आप चीजों के बेहतर जान पाएंगे और राहु के शुभ प्रभाव की वजह से भाग्य का भी आपको पूरा साथ मिलेगा. इस मास में मूलांक 2 वालों की नेटवर्किंग बहुत अच्छी बनेगी, जिसका समय समय पर भविष्य में आपको फायदा मिलता रहेगा. लव लाइफ में भी आपको शुभ परिणाम मिलेंगे और सिंगल जातकों के जीवन में कोई खास व्यक्ति दे सकता है.

मूलांक 4
अप्रैल 2025 का मूलांक भी 4 है और इस अंक के स्वामी स्वयं राहु हैं. इस वजह से अप्रैल 2025 का माह आपके लिए कई सरप्राइज लेकर आएगा. अगर आप धन संबंधित समस्या से परेशान हैं तो आपकी यह समस्या दूर होगी और धन आगमन के भी संयोग बनते जाएंगे. नौकरी करने वालों को कार्यक्षेत्र में उत्तम परिणाम की प्राप्ति होगी, जिससे अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा और अच्छा अप्रैजल होने के योग भी बन रहे हैं. आप इस मास में एक नई सोच के साथ आगे बढ़ेंगे, जिससे आपका समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. अगर आप निवेश करते हैं तो इस मास में आपको अच्छा आर्थिक लाभ होने जा रहा है.

मूलांक 5
अप्रैल 2025 का महीना मूलांक 5 वालों के लिए शुभ रहने वाला है और इस मूलांक के स्वामी ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह हैं. आर्थिक स्थिति बेहतर होती जाएगी और धन लाभ के अवसर आपके लिए बनते जाएंगे. अगर वैवाहिक जीवन में कोई समस्या चल रही है तो इस मास जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होते जाएंगे और पूरे परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने भी निकल सकते हैं. वहीं इस मूलांक वाले जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उनको इस मास में शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं.

मूलांक 6
अप्रैल 2025 का महीना मूलांक 6 वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. इस मूलांक के स्वामी शुक्र देव हैं और राहु के साथ शुक्र के अच्छे संबंध हैं. शुक्र भौतिक सुख सुविधा के स्वामी हैं इसलिए अप्रैल में आपकी कई भौतिक इच्छा पूरी होने के योग बन रहे हैं. कारोबार में अगर कोई समस्या चल रही है तो राहु की वजह से सभी समस्याएं दूर होंगी और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए बनाई गईं योजनाएं पूरी तरह फलदायी साबित होंगी. भाग्य का साथ मिलने से आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे और अटके धन की प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं.

मूलांक 8
अप्रैल 2025 का महीना मूलांक 8 वालों के लिए कल्याणकारी रहने वाला है, इस मूलांक के स्वामी शनिदेव हैं और शनिदेव के राहु के साथ संबंध अच्छे हैं. इस मास में आपको दोस्तों, प्रियजन और परिजन के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा और हर क्षेत्र में कामयाबी भी मिलेगी. माताजी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे और उनके साथ आप किसी धार्मिक स्थल पर भी जा सकते हैं. अगर आप कोर्ट कचहरी के मामले में फंसे हुए हैं तो इस अवधि में आपको अच्छा लाभ होने के योग बन रहे हैं.

homeastro

अप्रैल में इन 5 मूलांक वालों की चमकने वाली है किस्मत, भाग्य देगा पूरा साथ

Hot this week

Topics

Aaj ka Rashifal 12 November 2025 Todays Horoscope । 12 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...

Aloo Bread Bomb Recipe creates magic with tea in Darbhanga

Last Updated:November 11, 2025, 23:45 ISTPotato Bread Bomb:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img