अयोध्या. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी और सर्द हवाओं से मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में सुबह से ही घना कोहरा छाने लगा है. धुंध से गाड़ियों की रफ्तार धीमी है. हालांकि श्रद्धालुओं का उत्साह ठंडा नहीं पड़ा है. वे जय श्री राम के उद्घोष के साथ मठ-मंदिरों में इस कपकपाती सर्दी में दर्शन-पूजन कर रहे हैं.
भीषण सर्दी के बीच इंसान के साथ भगवान को भी इससे बचने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. राम मंदिर में बालक राम को सर्दी से बचाने के लिए दो-दो हीटर लगाए गए हैं. अगर लाइट भी चली जाएगी तो ये हीटर ढाई घंटे गर्म हवा देते रहेंगे. राम मंदिर में प्रभु राम का पांच वर्ष का बालक स्वरूप विराजमान हैं.
असुविधा का ध्यान
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि प्रभु राम को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े, रजाई, गुनगुना पानी और गर्म भोजन दिया जा रहा है. उनके दोनों साइड दो हीटर भी लगाए गए हैं. प्रभु राम को सर्दी से कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है.
अति उत्तम व्यवस्था
राम मंदिर के व्यवस्थापक गोपाल राव कहते हैं कि भीषण सर्दी और शीतलहर से रामलला को बचाने के लिए तीर्थ क्षेत्र न्यास ने अति उत्तम व्यवस्था की है. राम लला के दोनों ओर यथोचित क्षमता के आयल हीटर लगाए गए हैं. लला को सर्दी से सुरक्षित रखने के लिए गर्म कपड़े, रजाई, गुनगुना पानी, गर्म भोजन और कलेवा का इस्तेमाल किया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 17:53 IST