Last Updated:
अलीगढ़ में रमजान के दौरान नमाज के लिए ईरानी, टर्किश और जेजे टोपियों की मांग बढ़ी है. असलम खान की दुकान पर 25-30 डिज़ाइन की टोपियां उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 30 से 2000 रुपये तक है.

ramadan prayer caps
हाइलाइट्स
- रमजान में अलीगढ़ में ईरानी, टर्किश और जेजे टोपियों की मांग बढ़ी.
- असलम खान की दुकान पर 25-30 डिज़ाइन की टोपियां उपलब्ध हैं.
- टोपियों की कीमत 30 से 2000 रुपये तक है.
अलीगढ़: रमजान के पावन महीने में नमाज पढ़ने का खास महत्व है. नमाज के वक्त सिर पर टोपी पहनने का भी रिवाज है. इसीलिए बाजार में तरह-तरह की खूबसूरत टोपियां सजी हुई हैं. इस बार ईरानी, टर्किश और जेजे टोपियां लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं. ये टोपियां दिखने में खूबसूरत होने के साथ-साथ पहनने में भी बहुत आरामदायक होती हैं.
टोपियां हाथ से बनी
टोपी विक्रेता मोहम्मद असलम खान बताते हैं कि उनकी दुकान पर ईरान, तुर्की और जेजे की बनी अलग-अलग क्वालिटी और डिज़ाइन की टोपियां उपलब्ध हैं. खास बात यह है कि ये सभी टोपियां हाथ से बनी होती हैं और इनकी क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है. उनके पास 25 से 30 तरह की डिज़ाइन और रंगों की टोपियां हैं. ईरानी और टर्किश टोपियों की कीमत 850 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक है, जबकि आम टोपियां 30 रुपये से 150 रुपये तक मिल जाती हैं.
जेजे टोपियों को खरीदने दूर-दूर से आते हैं लोग
असलम खान बताते हैं कि उनकी दुकान अलीगढ़ के दोदपुर इलाके में है. रमजान के महीने में नमाज पढ़ने वालों की संख्या बढ़ जाती है, इसलिए टोपियों की मांग भी बढ़ जाती है. उनके यहां ईरानी, टर्किश और जेजे टोपियों का बहुत अच्छा संग्रह है, जिसे खरीदने लोग दूर-दूर से आते हैं. एक बार जो कोई इन टोपियों को खरीदता है, वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इसके बारे में बताता है. असलम खान को उम्मीद है कि रमजान के पूरे महीने उन्हें ग्राहकों का इसी तरह अच्छा प्रतिसाद मिलता रहेगा.
Aligarh,Uttar Pradesh
March 11, 2025, 17:29 IST
माह ए रमजान मे अलीगढ़ मे ईरानी, टर्किश और जेजे टोपियों की बढ़ी मांग, टोपियों….