Friday, October 3, 2025
25.4 C
Surat

आंवला खोलेगा बंद किस्मत के ताले…आमलकी एकादशी पर करें ये चमत्कारी उपाय, जल्द बजेगी शहनाई!


Last Updated:

Amalaki Ekadashi 2025 Remedies: आमलकी एकादशी 2025 पर बन रहे शुभ संयोग में आंवले के कुछ खास उपाय आपकी किस्मत बदल सकते हैं. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें ये आसान उपाय, जिससे वैवाहिक सुख, स…और पढ़ें

X

अमला

अमला एकादशी 

हाइलाइट्स

  • आमलकी एकादशी पर आंवले के उपाय से किस्मत बदल सकती है.
  • भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा से वैवाहिक सुख मिलेगा.
  • संतान प्राप्ति के लिए आंवले का भोग लगाएं और बच्चों को दें.

शुभम मरमट / उज्जैन. हिंदू धर्म में साल के 24 एकादशी व्रत होते हैं. हर माह में 2 बार एकादशी व्रत होता है और हर एकादशी व्रत का बड़ा महत्व होता है. मान्यता है कि एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही, सभी मन्नतें पूरी होती हैं. लेकिन, आमलकी एकादशी का व्रत हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. इस दिन अगर आंवले के कुछ विशेष उपाय कर लिए जाए तो, इससे जीवन मे आपको संतान सुख, जल्द विवाह, सुखी दांपत्य जैसे कई लाभ प्राप्त हो सकते हैं. आइए जानते है उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज से सारे उपाय विस्तार से.

शुभ सयोंग में मनाई जाएगी एकादशी
इस साल आमलकी एकादशी पर तीन शुभ संयोग भी बनने जा रहे हैं. इस दिन शोभन और सर्वार्थ सिद्धि नामक दो शुभ योग होंगे. वहीं इस तिथि पर पुष्य नक्षत्र भी रहेगा, जिससे यह एकादशी का महत्व और भी बड़ जाता है. इस दिन आवले के उपाय बंद किस्मत का ताला खोल सकते है.

जानिए आमलकी एकादशी के दिन आवले के उपाय
– जिन जातको का वैवाहिक जीवन में खुशहाली नहीं हो वो इस दिन पति और पत्नी को साथ में आमलकी एकादशी का व्रत रखना चाहिए. आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. उनको आंवले का फल भोग में चढ़ाएं. आपके जीवन में खुशहाली आएगी.

– आमलकी एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करें और उनको आंवला अर्पित करें. भगवान विष्णु की कृपा से विवाह का योग बनेगा और मनचाहा जीवनसाथी पाने की मनोकामना पूरी हो सकती है.

– आमलकी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंत्र ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: का जाप करना चाहिए. इस मंत्र के जाप से हर प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह भगवान विष्णु का प्रभावशाली मंत्र है.

– शादी के कई साल बाद भी आपको संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ है तो आप आमलकी एकादशी के दिन व्रत रखें. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें. मीठे आंवले का भोग लगाएं. उसके बाद 5 या 11 बच्चों को आंवले का मुरब्बा या आंवले की टॉफी खाने को दे दें. श्रीहरि की कृपा से आपको संतान सुख प्राप्त हो सकता है.

– यदि आप अपने जीवन के कठिन दौर से गुजर रहे हैं तो आपको आमलकी एकादशी का व्रत विधि विधान से रखना चाहिए. विष्णु पूजा के बाद आंवले के पेड़ को जल से सींचें. भगवान नारायण की कृपा आप पर होगी और धीरे-धीरे आपके काम बनने लगेंगे.

homedharm

आंवला खोलेगा बंद किस्मत के ताले…आमलकी एकादशी पर करें ये चमत्कारी उपाय!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

Shani Pradosh Vrat Katha in hindi | शनि प्रदोष व्रत कथा

Last Updated:October 04, 2025, 04:06 ISTShani Pradosh Vrat...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img