करौली. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर राजस्थान के करौली में हिंदू समाज सड़कों पर उतर आया. बांग्लादेश में हिंदुओं और वहां के हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों के विरोध में करौली जिला मुख्यालय पर सर्व समाज द्वारा आक्रोश रैली भी निकाली गई. इस विशाल आक्रोश रैली में सर्व समाज के सैकड़ो लोग मौजूद थे. सभी लोग अपने हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर जयकारा लगाते हुए चल रहे थे.
UNO के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
करौली शहर में यह रैली कोतवाली के सामने स्थित शिव पैलेस मैरिज गार्डन से शुरू होकर जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंची. यहां सर्व समाज और विभिन्न संगठनों के लोगों ने मिलकर जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति, राज्यपाल और यूएनओ के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने और आवश्यकता पड़ने पर बांग्लादेश पर सैन्य कार्रवाई की भी मांग की हैं.
शहर के मुख्य चौराहों से गुजरी रैली
आक्रोश रैली आयोजन मंडल के केसर सिंह नरूका व अशोक सिंह धाभाई ने बताया कि करौली कोतवाली के सामने स्थित शिव पैलेस से आक्रोश रैली शुरू हुई. आक्रोश रैली हिंडौन दरवाजा, चौधरी पाड़ा, फूटा कोट, बड़ा बाजार, वजीरपुर गेट होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
केसरिया ध्वज और तिरंगा झंडा के साथ नारेबाजी
रैली के दौरान युवा और शहरवासी हाथों में केसरिया ध्वज और तिरंगा झंडा व नारे लिखे हुई तख्ती थामे एवं नारे लगाते चल रहे थे.इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदू सहित विभिन्न अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और हमले हो रहे हैं, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. आक्रोश रैली के आयोजनकर्ता केसर सिंह नरूका ने यें भी आरोप लगाया कि इस तरह के हालत भारत में भी हो सकते हैं. उन्होंने लोगों से जागरूक होने संगठित रहने और अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का नारा दिया है.
सैनिक कार्रवाई करने की मांग
रैली में शमिल लोगों ने इस दौरान भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने और आवश्यकता पड़ने पर सैनिक कार्रवाई करने की भी मांग की है. इस रैली के दौरान करौली शहर भी पूरी तरह से पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया.
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 13:05 IST