Govardhan Puja Bhajan: दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा लोग मनाते हैं. इसे अन्नकूट भी कहते हैं. आज 22 अक्टूबर के दिन लोग गोवर्धन पर्वत की पूजा प्रकृति के प्रतीक के रूप में करेंगे. लोग आज के दिन प्रकृति के प्रति अपना आभार प्रकट करते हैं. आज के दिन गौ पूजा भी की जाती है. भगवान कृष्ण ने ब्रजवासियों को इंद्र के क्रोध से हुई भारी बारिश से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठा लिया था,ताकि लोगों को आश्रय मिल सके. आज गोवर्धन पूजा करने के तीन शुभ मुहूर्त हैं, जिसमें सुबह 6:26 मिनट से लेकर 8:42 बजे तक पूजा करना उत्तम है. लोग अपने घरों में गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाकर इसकी पूजा करते हैं. गोवर्धन पूजा करते समय आप कुछ भजन जरूर सुनें. इससे भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलेगा और आपकी पूजा भी सफल होगी.
आज गोवर्धन पूजा में सुनें ये टॉप 10 भजन, भगवान कृष्ण का पाएं आशीर्वाद