Shani Mantra: आज शनिवार का दिन शनि देवता को समर्पित होता है. शनि भगवान को कर्मफल दाता कहा जाता है. यह लोगों के हर अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं. जो लोग बुरे कार्य करते हैं, उन्हें उनके बुरे कर्मों का दंड देते हैं और जो अच्छ कर्म करने वाले इंसान हैं, उन्हें शुभ फल देते हैं. हिंदू धर्म में शनि देव को न्याय के देवता, ग्रह तत्व माने गए हैं. इन्हें सूर्य देव और देवी छाया का पुत्र कहा जाता है. यदि आपकी कुंडली में शनि दोष है, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप शनि देव को आज के दिन प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा करें. उनके मंत्रों का जाप कर सकते हैं. आप आज के दिन ॐ शनैश्चराय नमः शनि मंत्र जरूर सुनें. इससे हर मुसीबत, जीवन की परेशानियां, कष्ट दूर हो जाएंगे.
आज जरूर सुने ये शनि मंत्र, हर मुसीबत होगी दूर, कर्मफल दाता की बरसेगी कृपा