Vrishchik Sankranti 2025: वृश्चिक संक्रांति आज 16 नवंबर रविवार को है. वृश्चिक संक्रांति के दिन स्नान और दान करते हैं. इस बार वृश्चिक संक्रांति पर रविवार भी है. दोनों ही अवसर पर सूर्य पूजा करते हैं. आज वृश्चिक संक्रांति पर सूर्य देव की पूजा करें. उनको जल और लाल फूल से अर्घ्य दें. उसके बाद सूर्य मंत्र का जाप करें. सूर्य मंत्र के जाप से सुख, सौभाग्य और आरोग्य में वृद्धि होती है. आइए सुनते हैं वृश्चिक संक्रांति पर सूर्य मंत्र.
आज वृश्चिक संक्रांति पर करें इस सूर्य मंत्र का जाप, बढ़ेगा सुख और सौभाग्य







