Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

आमलकी एकादशी के दिन कर लें ये अचूक उपाय, धन-दौलत के भर जाएंगे भंडार! जीवन में आ जाएगी खुशहाली


Last Updated:

Amlaki Ekadashi 2025: आमलकी एकादशी का धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत अधिक महत्व है. शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन भगवान विष्णु स्वयं आंवले के वृक्ष में वास करते हैं. इसलिए इस दिन पीले रंग की वस्त…और पढ़ें

X

जानें

जानें आमलकी एकादशी पर किन चीजों का दान होता है शुभ

हाइलाइट्स

  • आमलकी एकादशी 10 मार्च 2025 को मनाई जाएगी.
  • इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा करना लाभकारी है.
  • पीली वस्तुओं का दान करने से सुख-समृद्धि आती है.

ऋषिकेश: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है और फाल्गुन मास में आने वाली आमलकी एकादशी को अत्यंत शुभ माना जाता है. यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है और इस दिन व्रत रखने व पूजा-पाठ करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर होते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. इस साल आमलकी एकादशी 10 मार्च 2025 को मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष वस्तुओं का दान करना बेहद लाभकारी होता है. खासतौर पर आमला (आंवला), पीले रंग की वस्तुएं, अन्न, धन और गुलाल का दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

आमलकी एकादशी का महत्व




Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित श्री सच्चा अखिलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी शुभम तिवारी ने कहा कि आमलकी एकादशी का धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत अधिक महत्व है. शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन भगवान विष्णु स्वयं आंवले के वृक्ष में वास करते हैं. इसलिए इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा करना और आंवले का सेवन करना विशेष लाभकारी होता है. इस दिन व्रत रखने से न केवल पापों का नाश होता है, बल्कि व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति भी होती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन विधिपूर्वक व्रत और दान करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इस दिन व्रत रखने, भगवान विष्णु की पूजा करने और जरूरतमंदों को दान देने से न केवल पापों का नाश होता है, बल्कि सौभाग्य, समृद्धि और सुख-शांति भी प्राप्त होती है. आंवला, पीली वस्तुएं, अन्न, धन और गुलाल का दान करने से जीवन में धन-संपत्ति में वृद्धि होती है और परिवार में खुशहाली बनी रहती है.

इन चीजों का दान करने से बढ़ेगी धन-संपत्ति




1. आंवला (आमला)




आंवला को आयुर्वेद में अमृत के समान माना गया है. यह स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है और धार्मिक दृष्टि से भी इसका विशेष महत्व है. आमलकी एकादशी पर आंवले का दान करने से स्वास्थ्य में सुधार होता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

2. पीली वस्तुएं (फल, वस्त्र, मिठाइयाँ)




भगवान विष्णु को पीला रंग अत्यधिक प्रिय होता है. इसलिए इस दिन पीले वस्त्र, पीले फल (जैसे केला, आम), पीली मिठाइयाँ (जैसे बेसन के लड्डू) आदि का दान करने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है और घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती.

3. अन्न (गेहूं, चावल, दाल)

इस दिन अन्न का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. किसी जरूरतमंद व्यक्ति को चावल, गेहूं, दाल या अन्य खाद्य पदार्थ दान करने से जीवन में स्थिरता आती है और घर में अन्न-धन की कभी कमी नहीं होती.

4. धन (वस्त्र व अन्य जरूरत की चीजें)

आमलकी एकादशी के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है. धन का दान करना आर्थिक उन्नति के लिए उत्तम माना जाता है. जरूरतमंदों को धन, वस्त्र, भोजन या उनकी आवश्यक वस्तुएं दान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को आर्थिक मजबूती प्राप्त होती है.

5. गुलाल

होली का त्योहार नजदीक होने के कारण इस एकादशी पर गुलाल का दान करना भी शुभ माना जाता है. गुलाल सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होता है, और इसे दान करने से जीवन में खुशहाली और आनंद बना रहता है.

homedharm

आमलकी एकादशी के दिन कर लें ये अचूक उपाय, धन-दौलत के भर जाएंगे भंडार!

Hot this week

Topics

How to prevent Diabetes|डायबिटीज से कैसे बचें

How to prevent Diabetes: भारत को डायबिटीज कैपिटल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img