अयोध्या : सनातन धर्म में दीपावली का पर्व बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार यह पर्व प्रत्येक साल कार्तिक माह के अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. दिवाली की शाम को माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा अर्चना की जाती है और सुख समृद्धि की कामना करते हैं .दीपक के बिना दीपावली की कल्पना भी नहीं की जा सकती. हिंदू धार्मिक मान्यता है कि दीपावली के दिन भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद लंका विजय के बाद अयोध्या वापस लौटे थे.
भगवान राम के वापस लौटने की खुशी में ही दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने घरों को फूल, रंगोली, रंग बिरंगी लाइटों और दीपों से सजाते हैं, और घर में सुख, समृद्धि और शांति के लिए भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दीपावली में कुछ खास दीपक भी जलाए जाते हैं. कहा जाता है ऐसा करने से धन-संपत्ति की भी बरसात होती है तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि धन संपत्ति को आकर्षित करने के लिए दीपावली पर दीपक जलाने का सही तरीका और नियम क्या है .
कब है दिवाली?
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि कार्तिक अमावस्या की रात को दीपावली मनाया जाता है. हालांकि इस बार दिवाली को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है. कुछ लोग दिवाली 31 अक्टूबर की बता रहे हैं। वहीं कुछ जानकार दिवाली 01 नवंबर को मनाने की बात कह रहे हैं. पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट पर होगी. वहीं, इस तिथि का समापन 01 नवंबर को संध्याकाल 06 बजकर 16 मिनट पर होगा. पंडित कल्कि राम बताते हैं कि माता लक्ष्मी के आगमन के लिए दीपक जलाने से घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है.
- धर्म और वास्तु शास्त्र के अनुसार दीपावली के दिन माता लक्ष्मी के सामने एक दीपक घी का जलाना चाहिए. इसके अलावा चौमुखी दीपक भी जलाना चाहिए ऐसा करने से माता लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती है .
- दिवाली के दिन एक दीपक घर के मंदिर या पूजा स्थल में जरूर जलाना चाहिए. इससे देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलता है.
- दीपावली की रात दक्षिण दिशा में भी दीपक जलाना चाहिए ऐसा करने से घर से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है साथ ही धन संपत्ति में भी बढ़ोतरी होती है.
- अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो दीपावली के दिन घी का दीपक जलाना चाहिए.
- यदि आप सफलता पाने में समस्या का सामना कर रहे हैं तो दीपावली के दिन मुख्य द्वार पर एक घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए ऐसा करने से रुका हुआ कार्य पूरा होने लगता है.
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 16:18 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.







