Saturday, December 6, 2025
22 C
Surat

इन ग्रहों की दशा में पलटती है किस्मत… घर, वाहन से लेकर जमीन लेने से पहले करें विचार …नहीं तो मिलेगा कष्ट


Jyotish Shastra: आज के समय में मकान, जमीन और वाहन हर इंसान की जरूरत बन चुके हैं. जिसके पास ये सुविधाएं नहीं हैं, वह इन्हें पाना चाहता है और जिनके पास हैं, वे इन्हें और आगे बढ़ाना चाहते है. लेकिन उज्जैन के ज्योतिष आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, इन तीनों सुखों का संबंध सीधे तीन ग्रहों से माना गया है. कुंडली में यदि ये ग्रह कमजोर हों, तो व्यक्ति को मकान, जमीन और वाहन का पूरा सुख नहीं मिल पाता. उल्टा, ये सुविधाएं परेशानी या नुकसान का कारण भी बन सकती हैं. इसलिए कर्ज लेकर, लोन पर या किश्तों में कुछ भी खरीदने से पहले अपने ग्रहों की स्थिति जरूर जांचना चाहिए.

ज्योतिष में मकान का मुख्य कारक ग्रह शनि माना जाता है. यदि कुंडली में शनि मजबूत हो, तो घर बनाने या खरीदने के योग जल्दी बनते हैं. लेकिन अगर शनि कमजोर हो, तो जीवन में मकान से जुड़ी अड़चनें आती रहती हैं.

चन्द्रमा के पूजन से मिलेगी भूमि 
इसी तरह जमीन से जुड़ा सुख चंद्रमा से मिलता है. यदि शनि और चंद्रमा दोनों ही कमजोर हों, तो घर और जमीन को लेकर परेशानियाँ बढ़ सकती हैं. इसलिए कुछ भी खरीदने से पहले अपनी ग्रह दशा ज़रूर जान लें, ताकि सुख लेने वाले साधन दुख का कारण न बनें.

शुक्र ग्रह की पूजा से मिलेगा वाहन का सुख
वाहन का कारक ग्रह शुक्र माना गया है. यदि कुंडली में शुक्र अशुभ हो, कमजोर हो या नीच का फल दे रहा हो, तो वाहन खरीदने पर समस्याएं बढ़ सकती हैं. ऐसी स्थिति में या तो नया वाहन मिलता ही नहीं है, और यदि मिल भी जाए तो वह बार-बार खराब होकर तनाव देता है.

पहले करवाएं पूजा और उपाय
आचार्य आनंद के अनुसार मकान, वाहन और जमीन, इन तीनों के लिए शनि, शुक्र और चंद्रमा मुख्य ग्रह माने जाते हैं. यदि इनमें से कोई भी ग्रह कमजोर हो, तो ख़रीदारी करने से पहले उसका उपाय कर लेना चाहिए. ग्रह ठीक होने के बाद किया गया क्रय फलदायी होता है और भविष्य में समस्याएं भी नहीं आतीं है.

Hot this week

Aaj ka Rashifal 7 december 2025 Todays Horoscope । 7 दिसंबर 2025 का दैनिक राशिफल

Aaj Ka Rashifal 7 December 2025: आज राशि चक्र...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img