Home Dharma इन तारीखों में जन्मी बेटियां पिता और पति के लिए होती हैं...

इन तारीखों में जन्मी बेटियां पिता और पति के लिए होती हैं भाग्यशाली, जिस घर में पड़ते कदम सौभाग्य की नहीं रहती कमी!

0


Last Updated:

Lucky Girl For Father-Husband: बेटियां जन्म ही नहीं लेतीं, बल्कि घर में सौभाग्य लाती हैं… ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. वैसे तो सभी बेटियां किस्मत की धनी होती हैं. लेकिन अंक ज्योतिष में कुछ तिथियों में जन्मी…और पढ़ें

इन तारीखों में जन्मी बेटियां पिता और पति दोनों के लिए होती हैं भाग्यशाली!

पिता और पति दोनों के लिए भाग्यशाली होती हैं इन तारीखों में जन्मी बेटियां. (Canva)

हाइलाइट्स

  • कुछ तिथियों में जन्मी बेटियां पिता और पति के लिए भाग्यशाली मानी जाती हैं.
  • इन तिथियों में जन्मी बेटियां आकर्षक, बुद्धिमान और सौभाग्यशाली होती हैं.
  • इन बेटियों के कदम जिस भी घर में पड़ते हैं खुशियों की बहार ही आ जाती हैं.

Lucky Girl For Father-Husband: बेटियां जन्म ही नहीं लेतीं, बल्कि घर में सौभाग्य लाती हैं… ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. इसीलिए सनातन धर्म में बेटियों को लक्ष्मी का स्वरूप बताया गया है. बेटियों के जन्म के बाद घर में धन-दौलत और सुख-शांति की कमी नहीं होती. वैसे तो सभी बेटियां किस्मत की धनी होती हैं, लेकिन कुछ तारीखों में जन्मी बेटियां अधिक सौभाग्यशाली बताई गई हैं. कहा जाता है कि ये बेटियां पिता के लिए तो लकी होती ही हैं, साथ ही जिस घर में इनके कदम पड़ते हैं वहां भी खुशियों की दौलत की कमी नहीं रहती है. ऐसा होने से ये पति के लिए भी भाग्यशाली हो जाती हैं. अब सवाल है कि आखिर किस तारीख में जन्मी बेटियां पिता और पति के लिए लकी होती हैं? इन तारीखों में जन्मी बेटियों की क्या होती है खासियत? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं गाजियाबाद प्रतापविहार के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-

कैसे किया जाता है मूलांक का निर्धारण

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष का भी विशेष महत्व है. यह वैदिक ज्योतिष नव ग्रहों, नक्षत्रों के आधार पर भविष्य की जानकारी देता है. इसमें जातक की जन्मतिथि के अनुसार उसके मूलांक का निर्धारण किया जाता है. इसमें प्रत्येक जातक के लिए 01 से 09 अंक निर्धारित किए गए हैं. सभी मूलांक पर किसी न किसी ग्रह का अधिपत्य रहता है, जिसका प्रभाव जातक के जीवन पर देखने को मिलता है.

लकी तिथियों में जन्मी बेटियों की खासियत

राकेश चतुर्वेदी बताते हैं कि, किसी भी महीने की 3, 7, 11, 21 और 29 तारीख में जन्मी बेटियां स्वाभाविक रूप से आकर्षक और बुद्धिमान होती हैं. इसलिए जिन बेटियों में ये गुण होते हैं, उनका जीवन न केवल उज्ज्वल होता है, बल्कि सौभाग्य भी आता है. यही वजह है कि इन तिथियों में जन्म लेने वाली बेटियां अपने पिता और पति के लिए सौभाग्य लेकर आती हैं. इस मूलांक की बेटियां का जज्बा काबिले तारीफ होता है.

माता-पिता का बढ़ातीं मान: किसी भी माह की 3, 7, 21 और 29 में जन्मी बेटियां बुद्धि की तेज अपने माता-पिता का मान बढ़ाती हैं. माना जाता है कि इस मूलांक की बेटियां के कदम जिस भी घर में पड़ते हैं वहां धन-दौलत की भी कमी नहीं होती है.

पति के लिए भी लकी: इन तारीखों में जन्मी लड़कियों का दांपत्य जीवन बेहद सुखमय होता है. ये जितना पिता के लिए लकी होती हैं, उतनी ही पति के लिए भी. माना जाता है कि घर में इनके कदम पड़ते ही घर में खुशियों की बहार आने लगती है.

व्यक्तित्व की धनी: इन मूलांक की बेटियां अपने व्यक्तित्व से किसी को भी आकर्षित कर लेती हैं. ये बेटियां कैरियर में ऊंचा मुकाम हासिल करती हैं. साथ ही इन पर मां लक्ष्मी की सदा कृपा बनी रहती है.

homedharm

इन तारीखों में जन्मी बेटियां पिता और पति दोनों के लिए होती हैं भाग्यशाली!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version