Tuesday, October 7, 2025
28 C
Surat

इन दो विधि के साथ नवरात्र का रख सकते हैं व्रत, देवी दुर्गा हो जाएंगी प्रसन्न, मां की बरसेगी कृपा


Last Updated:

देवघर में 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू होगी, 2 अक्टूबर को विजयदशमी पर समापन होगा. पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने व्रत की दो विधि बताई, अष्टमी पर कन्या पूजन जरूरी है.

देवघर. अश्विन मां शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तारीख 22 सितंबर को है और इसी दिन से देवी पक्ष की शुरुआत होने वाली है इस दिन से ही शारदिय नवरात्र की भी शुरुआत हो जाएगी. शारदीय नवरात्रि बड़े ही धूमधाम से पूरे देश भर में मनाई जाती है. देश भर में पूजा पंडाल घर मंदिर इत्यादि में माता दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाती है और पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा आराधना की जाती है. कई भक्त ऐसे भी होते हैं जो पूरे 9 दिनों तक उपवास में रहकर माता दुर्गा की पूजा आराधना करते हैं. लेकिन उपवास करने की भी कुछ नियम विधि होते हैं. नवरात्र में भक्त दो विधि से व्रत रखकर माता दुर्गा की पूजा आराधना कर सकते हैं. क्या है वह दो विधि? जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि साल 2025 में 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होने वाली है और समापन 2 अक्टूबर को विजयदशमी के साथ ही हो जाएगा. इस दौरान माता दुर्गा की पूजा आराधना की जाएगी. अष्टमी तिथि के दिन कुंवारी कन्या पूजन भी किया जाएगा. इससे माता दुर्गा बेहद प्रसन्न होती हैं और भक्त की हर मुराद पूरी करती है. कई लोग नवरात्र में व्रत रखते हैं.व्रत के कुछ नियम विधि भी होता है.

यह भी पढ़ें- Hyundai cars offer: हुंडई कारों की कीमतों में भारी गिरावट, Creta, Venue, Exter, Aura और Grand i10 Nios मिल रही बंपर छूट

इन नियमों के साथ करें व्रत
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि भक्त को नवरात्र में व्रत अवश्य रखना चाहिए इससे माता दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्ति पर अपनी कृपा बरसाती हैं. सबसे पहले कलश स्थापन के दिन व्रत का संकल्प लें. कई भक्त ऐसे होते हैं जो पूरे नवरात्र सिर्फ फलाहार कर कर व्रत रख सकते हैं या फिर भक्त सात्विक भोजन कर सेंधा नमक और अरवा चावल का खा कर भी व्रत का पालन कर सकते हैं. वही दूसरी विधि यह है की पूरे नवरात्र नहीं बल्कि नवरात्रि के अष्टमी और नवमी तिथि का व्रत अवश्य रखें. इन व्रत के समय यानी दो दिन सिर्फ फलाहार का सेवन करें. तभी आपका व्रत सफल होगा और शुभ फल की प्राप्ति होगी.

authorimg

Mohd Majid

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

इन दो विधि के साथ नवरात्र का रख सकते हैं व्रत, देवी दुर्गा हो जाएंगी प्रसन्न

Hot this week

Topics

Soft Paneer Recipe। सॉफ्ट पनीर बनाने का आसान तरीका

Soft Paneer Recipe: पनीर खाने में जितना स्वादिष्ट...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img