Home Dharma इन 5 चीजों से छीन जाती है घर की खुशहाली, परिवार में...

इन 5 चीजों से छीन जाती है घर की खुशहाली, परिवार में आ जाती है कंगाली, आज ही करें घर से बाहर

0


Vastu Tips: घर का खुशनुमा माहौल बनाने के लिए वास्तु शास्त्र में लिखी गई कई चीजों को फॉलो किया जाता है. वास्तु शास्त्र में बताई गई चीजों से घर की सुख-शांति बढ़ती है. अगर घर में समस्याएं बढ़ रही हैं तो कुछ चीजों को बाहर निकाल देना चाहिए, क्योंकि इससे वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. आइए वास्तु एक्सपर्ट दिव्या छाबड़ा से जानने की कोशिश करेंगे कि घर में रखी कौनसी चीजें कंगाली लाती हैं. अगर आपके घर में भी ऐसा हो रहा है तो एक बार जरूर जांच लें.

वास्तु एक्सपर्ट दिव्या छाबड़ा के मुताबिक, घर में जंग लगी हुई चीजों को रखने से वास्तु दोष होता है. अगर आपके घर में जंग लगी हुई चीजों को रखी गई तो उसे तुरंत हटा दें. अधिकतर लोगों के घरों में कबाड़ पड़े होते हैं, जिसमें कई यूजलेस चीजों को रखा जाता है. जंग लगा हुआ लोहा, दरवाजा, ताला, सिकड़ी और तवे के अलावा कोई भी जंग लगा हुआ लोहा हो तो उसे हटा दें, इससे घर में खुशहाली की कमी होगी और  परिवार में कलह का माहौल रहेगा.

आप भी पाना चाहते हैं मनचाहा जीवनसाथी? तुरंत कर लें ये 3 आसान उपाय, बिना अड़चन के होगी शादी!

घर में भूलकर भी खराब घड़ी को न रखें. खराब घड़ी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकती है, जिससे घर के सदस्यों के बीच कलह भी होता है. वास्तु एक्सपर्ट दिव्या छाबड़ा के मुताबिक, खराब घड़ी घर के लिए अशुभ होती है और यह आर्थिक परेशानियों को बढ़ावा देती है.

इसके अलावा घर की छत पर कबाड़ों का ठेर नहीं होना चाहिए. ऐसा होने से घर में नकारात्मक उर्जा बढ़ती है. इससे घर में कंगाली बढ़ती है. घर के सदस्य बीमार रहते हैं. यहां तक कि आप कर्ज में भी डूब सकते हैं. घर में धूल और गंदगी का जमाव भी घर की खुशहाली को छीन सकता है. धूल और गंदगी के कारण घर का माहौल खराब हो सकता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version