Tuesday, October 7, 2025
26 C
Surat

इस तारीख में जन्मी बेटियों को मिलता है सबसे शांत पति, प्यार ही नहीं, हर शौक करता है पूरा



ज्योतिष शास्त्र में कुछ तारीखों, राशियों और ग्रहों को विशेष महत्व दिया जाता है. इसमें कहा जाता है कि व्यक्ति का व्यक्तित्व और भाग्य उसकी जन्म तारीख या राशि से प्रभावित होता है. आज हम जानेंगे उन महिलाओं के मूलांक के बारे में जिनमें जन्मी लड़कियों को शांत और सुलझे हुए लड़के मिल सकते हैं. यह उनकी राशि या नक्षत्रों से जुड़ी होती हैं. आइए जानते हैं डिटेल में…

ज्योतिष गौरव दीक्षित के मुताबिक, मूलांक 5 वाली लड़कियों को बहुत अच्छे और समझदार पति मिलते हैं, इनके पति के साथ इनकी बहुत अच्छी बनती है. लेकिन इनके ग्रिड या जन्मतिथि में अंक 6 जरूर होना चाहिए. अंक 6 होने से इनका वैवाहिक जीवन अत्यंत सुखद हो जाता है. वहीं, मूलांक 2 और 3 की लड़कियों के पति भी अक्सर बहुत समझदार और शांत होते हैं. इसके अलावा मूलांक 1, 2, 6 और 9 में जन्मी लड़कियों को शांत और समझदार लड़के मिलते हैं. इसके अलावा मूलांक 7 भी काफी अच्छा माना जाता है. इस तारीख में जन्मी लड़कियों को शांत और सहायक जीवनसाथी मिलते हैं. इनके जीवन में रोमांस की कमी कभी नहीं होती है. बता दें कि यह मान्यता और ज्योतिष आधारित सोच है, जो विश्वास और परंपराओं पर निर्भर है.

क्यों 13 नंबर का है इतना खौफ? ना होटल्स में कमरा होता है और ना ही होता है 13 नंबर का फ्लोर, क्या है इसके पीछे का रहस्य

किन मूलांक की महिलाओं को माना जाता है शादी के लिए परफेक्ट?
मूलांक 2 में जन्मी महिलाओं को चुस्त, समझदार, भावनात्मक और संवेदनशील माना जाता है. वे रिश्तों में प्यार, सहानुभूति, और समझ की महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. ये महिलाएं अपने जीवनसाथी के प्रति बेहद वफादार होती हैं और वे शांतिपूर्ण और समर्पित रिश्ते चाहती हैं. मूलांक 2 वाली महिलाएं अक्सर अपने साथी के साथ गहरी मानसिक और भावनात्मक जुड़ाव की तलाश करती हैं. वे समझदारी और सामंजस्य से जीवन जीने में विश्वास रखती हैं और अपने जीवनसाथी के साथ जीवन के हर उतार-चढ़ाव को साझा करना पसंद करती हैं.

Hot this week

Topics

Limb Lengthening Surgery से हाइट कैसे बढ़ाएं कीमत और रिस्क जानें.

Last Updated:October 07, 2025, 20:10 ISTलिम्ब लेंथनिंग सर्जरी...

How to make Imarti with urad dal। हलवाई जैसी इमरती बनाने की विधि

Imarti Recipe : इमरती… नाम सुनते ही मुंह...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img