Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

इस दिन शनि बदलेंगे अपनी चाल, इस राशि की खत्म होगी साढ़ेसाती, इनकी होगी मौज!


Last Updated:

Haridwar: ग्रहों की चाल का असर हर राशि पर पड़ता है. इसी क्रम में शनि अपनी चाल बदलने वाले हैं, जिससे इस राशि के जीवन की उथल-पुथल खत्म होगी और खुशहाली आएगी. जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट का क्या कहना है.

X

हिंदू

हिंदू नववर्ष पर शनि बदलेंगे अपनी चाल 

हाइलाइट्स

  • शनि की चाल बदलने से मकर राशि की साढ़ेसाती खत्म होगी.
  • सिंह, कुंभ और मीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा.
  • शनि का गोचर सिंह राशि के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहेगा.

हरिद्वार. हिंदू धर्म में दिनों की गणना विक्रम संवत से होती है जो उज्जैन के राजा विक्रमादित्य के नाम से 57 ईसा पूर्व शुरु होने की मान्यता है. इस समय 2081 विक्रम संवत चल रहा है. विक्रम संवत 2082, 30 मार्च से शुरू होगा यानी हिंदू नव वर्ष कि इस दिन से शुरुआत हो जाएगी. न्याय के देवता संवत 2082 की शुरुआत होते ही अपनी चाल बदलेंगे और गुरु की राशि में प्रवेश कर गोचर करेंगे.

शनि की चाल बदलने से मकर राशि पर चल रही शनि देव की साढ़ेसाती खत्म होगी और मकर राशि के जीवन में चल रही उथल-पथल खत्म हो जाएगी. साथ ही कई राशियों के जातकों पर भी शनि की विशेष कृपा होने से उनके जीवन में धन-धान्य, सुख समृद्धि, खुशहाली बनी रहेगी.

इन राशि के लोगों को बदलेगी किस्मत
इस बारे में ज्यादा जानकारी Bharat.one से साझा करते हुए उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि न्याय के देवता शनि देव 29 मार्च की रात 10:07 पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर गोचर करेंगे. वैदिक पंचांग के अनुसार विक्रम संवत 2082 के पहले दिन की शुरुआत 29 मार्च की शाम 4:28 पर हो जाएगी. 30 मार्च को उदिया तिथि होने से हिंदू नव वर्ष 30 मार्च को मनाया जाएगा.

यानी यह कहना गलत नहीं होगा कि संवत 2082 के पहले ही दिन शनि देव की चाल में परिवर्तन होगा. शनि के अपनी चाल बदलने से सिंह राशि, कुंभ राशि और मीन राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. साथ ही मकर राशि के लिए शनि की चल बदलना बेहद ही लाभकारी रहेगा.

सिंह राशि: 29 तारीख की रात 10:07 पर शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे और सिंह राशि के अष्टम भाव पर यह परिवर्तन होगा. इस कारण सिंह राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी विशेष लाभ मिलेगा. सिंह राशि के जो जातक किसी गंभीर बीमारी या रोग से पीड़ित हैं उन्हें शनि की चाल बदलने से विशेष लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य संबंधी सिंह राशि के लिए शनि का यह गोचर बेहद ही लाभदायक रहेगा.

कुंभ राशि: वे बताते हैं कि शनि के मीन राशि में प्रवेश करने पर कुंभ राशि के जातकों को विशेष रूप से आर्थिक लाभ मिलेगा. कुंभ राशि के सप्तम भाव में शनि का यह गोचर होगा जिससे कुंभ राशि के जातकों को इन्वेस्ट करने से बेहद शुभ लाभ मिलेगा और जीवन में चल रही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाएगा. आने वाले 30 महीने यानी ढाई साल कुंभ राशि के लिए बेहद ही अच्छे रहेंगे.

मीन राशि: वे आगे बताते हैं कि मीन राशि में शनि देव 29 मार्च की रात 10:07 पर प्रवेश करेंगे. शनि के मीन राशि में प्रवेश करने पर मीन राशि पर मध्य चरण की साढ़ेसाती शुरू होगी. मीन राशि के लिए यह साढ़ेसाती काफी अच्छी रहने वाली हैं. पिछले ढाई साल से उनके जीवन में चल रहे आर्थिक नुकसान, आर्थिक व्यय, कार्यों में बाधा और वाहन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा. मीन राशि के लिए शनि देव की मध्य चरण की साढ़ेसाती सबसे अधिक लाभदायक होगी.

homedharm

इस दिन शनि बदलेंगे अपनी चाल, इस राशि की खत्म होगी साढ़ेसाती, इनकी होगी मौज!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

Prayagraj travel guide। प्रयागराज पर्यटन स्थल

Last Updated:September 22, 2025, 17:56 ISTPlaces Near Prayagraj:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img