धनबाद के गोविंदपुर में स्थित दो अद्वितीय काली मंदिर- ‘वन काली मंदिर’ और ‘जंजीरों से जकड़ी मां काली का मंदिर’ अपने चमत्कारों और विशेष मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध हैं. वन काली मंदिर खुले आसमान के नीचे स्थित है, जबकि दूसरे मंदिर में मां काली को असामान्य घटनाओं के कारण जंजीरों से बांधा गया है.
