गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक ऐसा मंदिर स्थित है, इसके बारे में कहा जाता है कि जिस किसी को भी भूत प्रेत की बाधा हो या किसी भी प्रकार की बीमारी हो, तो इस मंदिर में आने से सारी समस्या दूर हो जाती है. इस मंदिर में मां दुर्गा साक्षात विराजमान है. यह मंदिर कोल्हमपुर दुर्गा मंदिर के नाम से पूरे भारत में जाना जाता है. Bharat.one से बातचीत के दौरान मंदिर के महंत दीनदयाल वैश्य बताते हैं कि 5 साल की उम्र में ही माता जी की कृपा उन पर हो गई और वह माताजी से बात भी करते हैं. इस मंदिर पर सभी धर्म के लोग आते हैं. चाहे हिंदू हो या मुस्लिम समुदाय प्रसाद चढ़ाते हैं और मां दुर्गा उनकी सारी मनोकामना पूर्ण करती है.
क्या है मंदिर का इतिहास
मंदिर के महंत बताते हैं कि इस मंदिर का इतिहास काफी रोचक है. माना जाता है कि जिस किसी को भी भूत प्रेत, ऊपरी सैया, किसी प्रकार की समस्या हो तो इस मंदिर पर आकर मां दुर्गा का दर्शन करें और सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं.
कोल्हमपुर दुर्गा मंदिर का क्या है चमत्कार
मंदिर के महंत बताते हैं कि जिस किसी को भूत प्रेत, ऊपरी सैया या किसी को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही हो तो इस मंदिर पर मां के द्वारा पुष्प और फल दिया जाता है, जिससे संतान की प्राप्ति होती है और जब आरती होने लगती है तो जिस किसी पर भूत प्रेत या ऊपरी सैया होता है, तो मंदिर पर जैसे ही आरती अजीबोगरीब हरकत होने लगती है. मंदिर के महंत बताते हैं कि जैसे ही मां के दरबार से भभूत फेंका जाता है तो सबको शांति मिलती है.
मंदिर परिसर में कौन-कौन से हैं भगवान
मंदिर के महंत बताते हैं कोल्हमपुर मंदिर परिसर में राम दरबार, राधा कृष्ण, काली भवानी, भैरव बाबा और शनि देव की प्रतिमा स्थापित है. महंत का कहना है कि शनिदेव की प्रतिमा स्थापित होने के बाद यहां पीपल का पेड़ स्वयं निकल आया और यह पेड़ अभी भी लगा हुआ है.
कहां-कहां से आते हैं भक्त
इस मंदिर में जिले समेत पूरे भारत के भक्त आकर दर्शन करते हैं और मां दुर्गा उनकी सारी मनोकामना पूर्ण करती है.
कब-कब लगता है मेला
इस मंदिर पर सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ होती है.
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 10:21 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.