Friday, September 26, 2025
26 C
Surat

इस मूलांक के लोगों का होता है भाग्य के बलवान! जीवन में राजा की तरह करते हैं राज, जानें Numerology का राज


Last Updated:

Numerology Predictions: मैरोलॉजी के अनुसार, जिनका जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है और ऐसे लोगों पर भगवान की विशेष कृपा होती है. ऐसे लोग बेहद प्रेरणादायक होते हैं और लीडरशिप गुणों से भ…और पढ़ें

X

इस

इस मूलांक व भाग्यांक के ऊपर सूर्य भगवान की होती है विशेष कृपा, आईएएस आईपीएस जैसे

हाइलाइट्स

  • मूलांक 1 वाले लोग होते हैं भाग्यशाली.
  • इनमें लीडरशिप गुण होते हैं.
  • उच्च पदों पर बैठते हैं.

रांची. न्यूमैरोलॉजी की बात करें, तो जैसे एस्ट्रोलॉजी में हर ग्रह की अपनी अपनी स्थिति होती हैं और उसकी अपनी महत्व होती है, जो जिंदगी को काफी प्रभावित करती है.ऐसे में न्यूरोलॉजी में भी व्यक्ति के मूल्यांकन व भग्यांक के अपने वाइब्रेशन होते हैं. एनर्जी होती है, तो जीवन को प्रभावित करती है और किसी भी व्यक्ति के पर्सनालिटी से लेकर कई सारी चीज सिर्फ इसे देखकर ही बताया जा सकता है.

झारखंड की राजधानी रांची के जाने वाले न्यूमैरोलॉजिस्ट डॉक्टर एस के घोषाल ने लोकेल 18 को बताया कि हर नंबर का अपना अपना वाइब्रेशन होता है, एनर्जी होती है. ऐसे में आप किस डेट में जन्मे हैं. आपका क्या मूलांक है, यह बड़ा महत्वपूर्ण होता है. खास तौर पर, जो नंबर वन वाले लोग होते हैं, जिनका मूलांक नंबर वन होता है या भाग्य अंक नंबर वन होता है. ऐसे में उन पर सूर्य भगवान की विशेष कृपा होती है.

नंबर वन है काफी विशेष
उन्होंने आगे बताया, नंबर वन बेहद विशेष हैं. अगर आपका जन्म किसी भी महीने के 1,10, 19 या 28 को हुआ है, तो आपका मूल्यांक 1 होगा. यानी कि जब आप इन दोनों नंबर को जोड़ेंगे, तो 1 ही आएगा. वहीं, भगयांक का मतलब होता है कि आप अपना डेट ऑफ बर्थ से लेकर साल ईयर सब कुछ जोड़ लें और लास्ट में, जो नंबर आता है. वह आपका भगयांक होगा.

ऐसे में अगर एक नंबर आता है, तो ऐसे व्यक्ति बहुत ही लकी होते हैं. क्योंकि, उन पर सूर्य भगवान की विशेष कृपा होती है और उस कृपा से उनके अंदर एक लीडरशिप क्वालिटी होती है. वह कभी पीछे रहना पसंद नहीं करते, वह भले एक छोटे से ग्रुप को क्यों ना लीड करें, लेकिन लीडर बनेंगे. इसके अलावा इनका शिक्षा दीक्षा भी बड़ा अच्छा होता है और फिर बड़े-बड़े पद जैसे आईएएस, आईपीएस या सरकारी कोई बड़े ओहदे पर ही बैठते हैं.

उच्च पद पर बैठते हैं
उन्होंने आगे बताया, कई बार लोग आते हैं और कहते हैं. हम अपने बच्चों के डिलीवरी 1 तारीख को करेंगे, लेकिन किस्मत का ऐसा लिखा होता है कि आगे पीछे होता है. दरअसल, न्यूरोलॉजी भी कोई साइंस नहीं है, बल्कि ऊपर वाले का आशीर्वाद है. व्यक्ति खुश निर्धारित नहीं कर सकता कि मेरा बच्चा किस दिन पैदा होगा. ऐसे में भगवान भी बच्चे को एक निश्चित डेट ही देते हैं और वह डेट उस बच्चे की डेस्टिनी तय करती है.

एक नंबर वाले होते हैं उनके अंदर बचपन से ही आपको एक लीडरशिप क्वालिटी देखने को मिलेगी. उसके सपने हमेशा बड़े ही होंगे और सिर्फ सपने ही बड़े नहीं होंगे. बल्कि, उसे वह पूरे करने में दिन रात भी लगाएंगे और उसको कार्य में सफलता भी मिलेगी. क्योंकि, सूर्य भगवान सरकारी पद पर बैठाने वाले होते हैं. ऐसे में सूर्य भगवान की विशेष आशीर्वाद रहती है, तो इस क्षेत्र में बहुत तरक्की पाते हैं.

homedharm

इस मूलांक के लोगों का होता है भाग्य के बलवान! जीवन में राजा की तरह करते हैं रा

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

Kanpur Vaishno Devi Temple। कानपुर वैष्णो देवी मंदिर

Last Updated:September 26, 2025, 07:01 ISTNavratri 2025 Special:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img